गिरिडीह, झारखण्ड | सितम्बर | 13, 2018 :: चित्रांश भवन गिरिडीह में गणेश चतुर्थी के दिन भोजपुरी फ़िल्म “मैं बाजीगर” का शुभ मुहूर्त किया गया। मुहूर्त के दौरान बतौर मुख्य अतिथि के रूप में फ़िल्म निर्देशक डॉ रॉबिन्स कुमार सिन्हा मौजूद थे।फ़िल्म का निर्माण श्री शिखर जी के आर फ़िल्म प्रोडक्शन के बैनर तले किया जा रहा हैं।फ़िल्म के निर्माता कुमोद राज हैं।जिन्होंने एक सहयोगी के रूप में कई फिल्मों में योगदान दिया हैं।फ़िल्म के लेखक व् निर्देशक अधीर राज हैं।अधीर राज इससे पहले कई फिल्में एक डीओपी के रूप में कर चुके हैं।निर्देशन में भी अधीर राज ने अपना जलवा दिखाया ही हैं।लेकिन,बतौर लेखक के रूप में अधीर राज की यह दूसरी फ़िल्म हैं।
फ़िल्म की कहानी एक्शन सस्पेंस थ्रिलर फ़िल्म हैं।जो पुनर्जन्म पर आधारित हैं।फ़िल्म में डबल रोल यानि की दोहरा किरदार दर्शकों को देखने को मिलेगा।फ़िल्म में प्लेटफार्म नंबर 2 फेम राहुल सिंह ,साजन के बांहों में फेम रवि राज,सुगंधा सिंह,निशा,सोनू यादव,राकेश पाण्डेय,नागेश्वसर,पंकज शर्मा,पप्पू राणा, उज्जवल,मुस्ताक सिद्दीकी,विश्वनाथ,गौतम व् अन्य का अभिनय दर्शकों को देखने को मिलेगा।