रांची, झारखण्ड । अगस्त | 16, 2017 :: कल दिनांक 15 अगस्त 2017 को अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष मो. कमाल खान, सदस्या श्रीमती नुसरत जहां एवं अन्य सदस्यों द्वारा हज पर जाने वाले हाजियों के आखिरी जत्थे को रवाना किया गया साथ हीं उन्हें किसी भी प्रकार की असुविधाएं न हो इसके लिए वालेन्टियर एवं कार्यरत पदाधिकारियों से आजमीने हज के खिदमत में लापरवाही न बरतने की अपील की। अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष एंव सदस्यों ने कडरू मदरसा में ठहरे हाजियों से मिलकर उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिलाया एवं रात्रि मंे एयरपोर्ट पर जाकर उन्हें विदा किया।
दिव्यांग हाजी को व्हीलचेयर हाजी मोख्तार के हाथों दिया गया जिसमें सी.एल.टी.आई. स्वयं सेवी संस्था का भी सहयोग रहा। इस साल के हज ट्रीप को सफल बनाने में मुख्य रूप से अध्यक्ष कमाल खान साहब एवं उनकी टीम तथा बाॅम्बे से इस्माइल खान, झारखण्ड से खुरषीद बंगाल से काबिर शेख, झारखण्ड स्टेट हज कमेटी से आदिल मस्तान, सैयद शौकत एवं अन्य उनके सहयोगियों की मुख्य भूमिका रही।