Breaking News Latest News ख़बरें जरा हटके झारखण्ड बिज़नेस लाइफस्टाइल

पूरे शहर में दो घंटे में सभी समान की डिलीवरी करवाता है ज़ुआ एप

राची, झारखण्ड | मई | 23, 2023 :: “ज़ुआ एप”: एक ऐसा एप जो आपके हर जरूरतों का ख्याल रखे।
स्टार्टअप: एमएनसी की हाई पैकेज नौकरी छोड़ 2022 में शहर के दो युवा ने शुरू किया स्टार्टअप।

जब से ऑनलाइन शॉपिंग का जमाना आया है, उसका उपयोग बढ़ता ही जा रहा है।
जहां ऑनलाइन शॉपिंग से बड़ी स्टोर से सामान खरीदने की सुविधा है, वहीं कई स्थानों पर स्थानीय वस्तुओं के लिए ऑनलाइन शॉपिंग सेवाएं उपलब्ध नहीं होती हैं, इसी को देखते हुए ज़ुआ एप ने ऑफलाइन स्टोर्स को ऑनलाइन प्लेटफार्म देना शुरु किया।

ज़ुआ एक आल इन वन ऐप है जहां आप शॉपिंग से लेकर कई प्रकार के सर्विसेज की भी बुकिंग कर सकते हैं और वह भी बिल्कुल उचित मूल्य पे। इस एप की सबसे खास बात ये है की यह पूरे शहर में दो घंटे में सभी समान की डिलीवरी करवाता है।

राजधानी रांची के हरमू निवासी ऋषभ और रातु रोड निवासी किशन ने हाई पैकेज नौकरी और स्तापित बिजनेस को दरकिनार कर रिटेल इंडस्ट्री के लिए कुछ करने की सोची और सितम्बर 2022 मे स्टार्टअप किया।
रिटेल इंडस्ट्री को आर्गेनाईज़ करने के सपने के साथ ये दोनो आगे बढ़ते गये और कस्टमर को अपनी पर्सनल असिस्टेंस जैसी अतुल्य सर्विसेज देकर लोगों का दिल जितने लगे।

फिलहाल कंपनी एक प्रॉफिटेबल स्टार्टअप के रूप में खड़ी है जिसका वैल्यूेशन करोड़ों में है अभी इस कंपनी का सालाना टर्नओवर तीन करोड़ से ऊपर का है।

ज़ुआ एप की खास बातें

•ज़ुआ एक बिजनेस सर्च इंजन है जिसमें आप अपने नजदीकी दुकानों को सर्च करके ऑनलाइन ऑर्डर/बुकिंग कर सकते हैं।

•कंफर्मेशन कॉल की सुविधा होने के कारण लोगों को अपने मन चाहे वस्तुओं को डिलीवर करवाने मे आसानी हो रही है।

•ये अप्प् वोकल फॉर लोकल और डिजिटल इंडिया के मिशन को बढ़ावा दे रहा है।

•यहां पर आप बहुत सी सर्विस को बुक कर सकते हैं
जैसे डॉक्टर से अपॉइंटमेंट ,
पैथोलॉजी लेब,
सलून का अपॉइंटमेंट,
रेस्टोरेंट की टेबल बुकिंग या
होटल मे रूम बुकिंग
कर सकते है।
इसके अलावा आप यहां से गाड़ी की टेस्ट ड्राइव की भी बुकिंग करवा सकते है ।

• ज़ुआ मे इंसटेंट रिटर्न पॉलिसी भी उपलब्ध है जिस वजह से राजधानी के लोगों मे इस अप को लेकर काफी विश्वास बढ़ता नजर आ रहा है।

Link

https://instagram.com/zuooa_ranchi?igshid=MmJiY2I4NDBkZg==

 

Leave a Reply