रांची, झारखण्ड । अगस्त | 16, 2017 :: एच.ई.सी. स्थित जौहर एकेडमी हाई स्कूल जहां सैकड़ों की संख्या में माॅइनाॅरिटी बच्चे तालिम हासिल कर रहें हैं सुबह तड़के अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष मो. कमाल खान, सदस्या श्रीमती नुसरत जहां, माइनाॅरिटी सेल से सोना खान एवं अन्य गणमान्य सदस्यों द्वारा विद्यालय प्रबंधन समिति के निवेदन पर दौरा किया गया एवं उनके शुभ हाथों से झण्डोतोलन हुआ। विद्यालय के अध्यक्ष डाॅ एस. मुजीबुर रहमान बजमी ने भी देष के सम्मान में स्वरचित एवं अन्य कविताओं को सुनाया और लोगों की हौसला अफजाई की। बच्चों ने भी अपनी प्रतिभा को रंगारंग कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को दिखाया तथा बेहतर प्रदर्षन करने वाले छात्र-छात्राओं के बीच अतिथियों द्वारा पुरस्कार प्रदान किए गए।