Breaking News Latest News कैंपस ख़बरें जरा हटके खेल झारखण्ड

धनबाद डिस्ट्रिक्ट योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के द्वारा 15 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ समापन 

धनबाद डिस्ट्रिक्ट योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के द्वारा 15 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ समापन

विगत 1 दिसंबर से 15 दिवसीय ऑनलाइन एवं ऑफलाइन योगासन प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन मानस मंदिर जगजीवन नगर के प्रांगण में किया गया।

झारखंड योगासन स्पोर्ट्स के महासचिव श्री विपिन कुमार पाण्डेय द्वारा योगासन स्पोर्ट्स ऑफ इंडिया द्वारा नये नियम की जानकारी खिलाड़ियों, अभिभावकों एवं एसोसिएशन के पदाधिकारियों को दिया गया।

श्री पाण्डेय ने बताया कि योगासन स्पोर्ट्स के नए सिलेबस को भारत सरकार ने मान्यता दे दी।

उन्होंने बताया की प्रतियोगिता को तीन स्तरों पर आयोजन किया जाना है तथा प्रतिभागियों को अभ्यास के माध्यम से योगा की बारिकियों को भी बताया।

एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री मनोज कुमार सिंह द्वारा खिलाड़ियों को राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित कर सकें इसकी जानकारी दिया गया।

प्रशिक्षित प्रतिभागियों एवं उनके प्रशिक्षक प्रदिप्ता बनर्जी एवं अश्विनी कुमार शर्मा के बीच प्रमाण पत्र का वितरण किया गया।

इस विशेष अवसर पर संघ के संरक्षक श्री मंजीत सिंह भंगु, कुणाल कुमार, विरेन्द्र कुमार रवानी, रुद्र नारायण यादव, प्रभाकर वर्णवाल, जया कुमारी, विजय कुमार विशाल, शीतल दत्ता, विरेश कुमार, विजय कुमार, राजीव रंजन, सत्यजीत साव उपस्थित रहे। यह जानकारी संघ के महासचिव श्री विपिन कुमार पाण्डेय ने दी।

Leave a Reply