Breaking News Latest News कैंपस झारखण्ड लाइफस्टाइल

डॉ. दीपक कुमार साहू की पुस्तक “डिजिटल मार्केटिंग” का राज्यपाल ने किया विमोचन

राची, झारखण्ड  | अक्टूबर   01, 2024 ::

राँची विश्वविद्यालय के आर्यभट्ट सभागार में राष्ट्रीय सेवा योजना, राँची विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित “स्वच्छता ही सेवा” समारोह में महामहिम राज्यपाल-सह-कुलाधिपति,श्री संतोष कुमार गंगवार ने डॉ. दीपक कुमार साहु, सहायक प्राध्यापक, जे एन कॉलेज, धुर्वा द्वारा लिखित पुस्तक “डिजिटल मार्केटिंग” का विधिवत विमोचन किया। इस अवसर पर राँची विश्वविद्यालय के कुलपति,प्रो० डॉ० अजीत कुमार सिन्हा, डीन छात्र कल्याण, प्रो० डॉ सुदेश कुमार साहु, कुलसचिव डॉ० विनोद नारायण, कार्यक्रम समन्वयक, एन.एस.एस डॉ ब्रजेश कुमार, रांची विश्वविद्यालय की उपस्थिति ने समारोह की गरिमा को और बढ़ाया।
डॉ. साहू की यह पुस्तक डिजिटल युग में विपणन के आधुनिक तरीकों और तकनीकों पर आधारित है, जो वर्तमान समय में व्यापार, उद्यमिता, और विपणन के क्षेत्र में तेजी से हो रहे बदलावों को ध्यान में रखकर लिखी गई है। इस पुस्तक में डिजिटल मार्केटिंग की नई रणनीतियों, ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स के उपयोग, और उपभोक्ता व्यवहार के अध्ययन को समाहित किया गया है।

पुस्तक विमोचन समारोह के दौरान महामहिम राज्यपाल श्री संतोष कुमार गंगवार ने कहा कि डिजिटल मार्केटिंग आज के समय में व्यापार जगत का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है और इस पुस्तक से छात्रों, शोधार्थियों और इस क्षेत्र के पेशेवरों को अत्यधिक लाभ मिलेगा। राँची विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो० डॉ० अजीत कुमार सिन्हा ने भी डॉ. साहू के योगदान की सराहना की और कहा कि इस पुस्तक से डिजिटल मार्केटिंग के क्षेत्र में रुचि रखने वाले विद्यार्थियों और प्राध्यापकों को व्यापक जानकारी मिलेगी।उन्होंने डॉ. साहु की मेहनत को सराहा और उम्मीद जताई कि यह पुस्तक छात्रों और शिक्षकों के लिए एक महत्वपूर्ण संदर्भ बन जाएगी।

इस अवसर पर राँची विश्वविद्यालय के शिक्षक, विद्यार्थी और अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित रहे ।

 

Leave a Reply