Breaking News Latest News कैंपस ख़बरें जरा हटके झारखण्ड

स्कूल ऑफ़ लॉ, डॉ श्याम प्रसाद मुखर्जी में बिदाई सह सम्मान समारोह

राची, झारखण्ड  | अक्टूबर   01, 2024 ::

01 अक्टूबर 2024, रांची: स्कूल का लॉ डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी में डॉ पंकज कुमार समन्वयक को विदाई का सम्मान समारोह का आयोजन एलएल.एम के विद्यार्थियों के द्वारा आयोजन किया गया। इस मौके पर डॉ पंकज को अंगवस्त्र , तुलसी के पौधा और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर डॉ पंकज ने अपने जीवन के यादगार लम्हों को सभी के बीच साझा किया। उन्होने कहां की सभी को अपने जीवन में मिले कर्त्तव्य का निर्वाह करना उनका धर्म हैं। इस सम्मान समारोह पर डॉ रविंद्र कुमार, वकील अभय सहाय, सचिन इंदीवर ने डॉ पंकज के किए गए कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहां के डॉ पंकज के दिए गए मार्गदर्शन से कॉलेज को हमेशा लाभ मिलता रहा हैं और उनसे सीखे हुए कार्य से विद्यार्थियों को हमेशा लाभ मिलता रहेंगे साथी उनके जीवन के दूसरे अध्याय के लिए शुभकामना दिए। इस मौके पर एलएल.एम निकिता सिंह, रॉबिन टोप्पो, विवेक सिंह, सौरव त्रिवेदी, आशीष रंजन, निषाद खान, मनीष कुमार, प्रियंका कुमारी, मीना कुमारी, गोडिनिसियस कंडूलना, राजेंद्र कुमार, सिवनी सिंह,प्रकाश रंजन,अकिल एवं अन्य स्कूल का लॉ विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Leave a Reply