Breaking News Latest News झारखण्ड

गुरुनानक सेवक जत्था ने सेवा कार्यक्रम के तहत गुरुद्वारा साहेब की साफ सफाई की

रांची, झारखण्ड | जून | 28, 2020 :: गुरु नानक सेवक जत्था ने कृष्णा नगर कॉलोनी स्थित गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सत्संग सभा द्वारा संचालित गुरुद्वारा साहिब परिसर की सर्फ से धुलाई की.जत्था के सदस्यों ने गुरुग्रंथ साहिब जी की बीड़ पर नया रुमाला साहेब की सेवा भी की. जत्था के पवनजीत खत्री, चंदन गिरधर,ज्ञान मादनपोतरा,आशु मिढ़ा, नवीन मिढ़ा,मनीष गिरधर,रवि मिढ़ा,कमल अरोड़ा,रमेश तेहरी,उमेश मुंजाल,कमल मुंजाल समेत अन्य ने सेवा में अपनी भागीदारी निभाई.
सत्संग सभा के मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने बताया कि गुरु नानक सेवक जत्था ने पिछले दिनों 20 वर्ष पूरे होने पर प्रत्येक शनिवार को गुरुद्वारा साहिब की सर्फ से साफ सफाई का संकल्प लिया था.आज रविवार को शाम को 7 बजे से संगत को सोशल मीडिया के जरिए वाहेगुरु का जाप कराया जाएगा तथा गुरु घर के मुख्य सेवक गुर इतिहास की साखी सुनाएंगे.इस कार्यक्रम का यूट्यूब के मेरे साहेबा चैनल पर सीधा प्रसारण किया जाएगा.जत्था की शरुआत मनीष मिढ़ा की अगुवाई में 17 जून सन 2000 को हुई थी.गुरुघर तथा दीन दुखियों की सेवा करने के लिए बने इस जत्थे में सदस्यों की संख्या अभी दो सौ से ज्यादा है.

Leave a Reply