रांची, झारखण्ड । सितम्बर | 18, 2017 ::
रांची विश्वविद्यालय के फोटोग्राफी क्लब में आज विद्यार्थियों ने डिजिटल फोटोग्राफी में एक्सपोजर के महत्त्व को जाना। शटर स्पीड, आई.एस.ओ. और एपर्चर के व्यावहारिक तालमेल से अच्छी तस्वीरे कैसे ली जाती हैं इसकी बारीकियों से विद्यार्थियों को रूबरू करवाया रूपसी के अध्यक्ष डाॅ॰ सुशील कुमार अंकन ने।
विभिन्न लाईट कंडीशन में व्हाईट बैलेंस कैसे करें और विभिन्न लाईट एंगल का तस्वीरों पर क्या प्रभाव पड़ता है इसके बारे में भी विद्यार्थियों ने जाना। रूपसी की कक्षा में रांची विश्वविद्यालय के विभिन्न पी.जी. विभागों के बहुत सारे विद्यार्थी उपस्थित थे।