Breaking News Latest News झारखण्ड लाइफस्टाइल

संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के तत्वाधान में रक्त शिविर शिविर का आयोजन

रांची, झारखण्ड | मई | 31, 2020 :: संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के तत्वाधान में रक्त शिविर शिविर का आयोजन किया गया जहाँ
नामकुम ब्रांच ने. 25 unit
रातु ब्रांच ने 25 unit तथा
रांची ब्रांच ने 25 unit
सदर हॉस्पिटल के सहयोग से रक्त दान किया.

ज्ञात हो की संत निरंकारी मिशन ने देश में एक प्रमुख रक्तदान करने वाले स्वैच्छिक के रूप में अपनी पहचान बनाई है।
1986 से रक्तदान शिविर नियमित रूप से बाबा गुरबचन सिंह जी महाराज को श्रद्धांजलि के रूप में अखिल भारतीय रूप में आयोजित किए जा रहे हैं।
2010 से ये शिविर संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित किए जा रहे हैं।

पिछले ३५ वर्षो में संत निरंकारी चैरिटेबfoundation बे लगभग ६५०० रक्त दान शिविर आयोजन देश के विभिन ब्रांच में आयोजित किये है जिसमे ११ लाख से अधिक रक्त दान किये गए है.

Leave a Reply