रांची, झारखण्ड । सितम्बर | 18, 2017 :: रांची जिला अंतर्गत बेड़ो प्रखंड के जरिया नहरटोली में रविवार को खेले गए ऑल झारखंड फुटबॉल टूर्नामेंट-2017 पर एलेवन गोरखा रेजिमेंट लखनऊ ने कब्जा जमाया।
17 सितंबर को फाइनल मैच एलेवन गोरखा रेजिमेंट लखनऊ और संत जॉन फुटबॉल एकेडेमी रांची के बीच खेला गया। इसमें रोमांचक मुकाबले में एलेवन गोरखा रेजिमेंट लखनऊ ने संत जॉन को 1-0 पराजित कर दिया।
पहले सेमीफाइनल में एलेवन गोरखा रेजिमेंट लखनऊ ने राहुल ब्रदर्श को पेनाल्टी शूट में 5-3 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। वहीं दूसरे सेमीफाइनल में संत जॉन फुटबॉल एकेडमी रांची ने एलेवन स्टॉर नेहालो को 2-0 से पराजित कर फाइनल में जगह बनायी।
विजेता टीम के सदस्यों को ग्रामीण एसपी राजकुमार लकड़ा, आयोजन समिति के अध्यक्ष अनिल गोप, कोषाध्यक्ष संतोष लकड़ा व सचिव अजित लकड़ा ने 1.10 लाख रुपए नगद व बड़ा ट्रॉफी और उपविजेता टीम को जरिया पंचायत की मुखिया उर्मिला देवी व बिशु उरांव ने 80 हजार रुपए नगद व ट्रॉफी प्रदान किया। मैन ऑफ दी सीरिज का पुरस्कार सह सचिव पवन बड़ाईक ने एलेवन गोरखा रेजिमेंट लखनऊ के मनीष तमांग और मैन ऑफ दी मैच का पुरस्कार गंदूर घोष ने लखनऊ के ही करण राय को प्रदान किया। राहुल एक्का, बसंत एक्का, अनिल गोप, ब्रजेश महतो सहित क्षेत्र के कई गणमान्य लोगों ने टूर्नामेंट के सफल आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।