रांची, झारखण्ड | मार्च | 03, 2023 :: रांची जिला क्रिकेट संघ के तत्वाधान में उषा मार्टिन मैदान में चल रही गौरव सिंह मेमोरियल सुपर डिविजन क्रिकेट लीग के तहत आज सेरसा रेलवे ने बीएयू को 134 रनों से हराया
रेलवे की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में आठ विकेट पर 255 रनों का स्कोर खड़ा किया
जिसमें हिमांशु कुमार ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 113 रनों की पारी खेली विशाल कुमार ने 43 और राजा ने 35 रनों का योगदान किया
ऋतिक को 41 रन के एवज में 5 विकेट प्राप्त हुए जवाब में बीएयू की टीम ने 26.2 ओवर में 21 रन बनाकर आउट हो गए जिसमें अंकित ने 43 जोगेश ने 22 और रितिक ने 25 रनों का योगदान किया शुभम दुबे , हर्ष और आकाशदीप को दो-दो विकेट मिले जबकि ऋषभ को 3 विकेट प्राप्त हुए