Breaking News Latest News ख़बरें जरा हटके झारखण्ड

बाल संरक्षण महत्वपूर्ण मुद्दा, मिलकर काम करने की आवश्यकता : राजेश्वरी बी.

राची, झारखण्ड | फरवरी | 20, 2024 ::

मिशन वात्सल्य अंतर्गत बाल कल्याण एवं संरक्षण समितियों के लिए दिशानिर्देश तैयार करने हेतु राज्य स्तरीय कंसल्टेशन का आयोजन झारखण्ड राज्य बाल संरक्षण सोसाइटी के तत्वाधान में चाइल्ड इन नीड इंस्टिट्यूट (सीनी) के तकनीकि सहयोग से कैपिटल हिल, राँची में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित राजेश्वरी बी. (आई.ए.एस.) – निदेशक ,मिशन वात्सल्य, झारखण्ड ने कहा कि बाल संरक्षण एक बहुत महत्वपूर्ण मुद्दा है जिसपर हम सब को मिलकर काम करने की आवश्यकता है | उन्होंने कहा कि सामुदायिक स्तर पर बच्चों के अधिकारों को लेकर जागरूकता फैलाने की आवश्यकता है । उन्होंने कहा कि इस बैठकी के निष्कर्ष पर आगे गंभीरता पूर्वक फॉलोअप करें एवं सी एस ओ भी इस प्रक्रिया में शामिल हों | उन्होंने इस बात पर भी बल दिया कि मिशन वात्सल्य के तहत विभिन्न बाल संरक्षण समितियों को सक्रिय होने की आवश्यकता है। झारखण्ड में कुपोषण एवं मानव तस्कफ्री पर विशेष कार्य करने की आवश्यकता है |
इस बैठकी के निष्कर्ष को विभाग के साथ साझा किया जायेगा तथा इस योजना के प्रभावी क्रियान्वन के लिए एक कार्य समिति का गठन किया जायेगा जो इस पर विशेष कार्य करेगी |
इससे पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए सीनी की स्टेट हेड तन्वी झा ने कहा कि आज एक अच्छा मौका है कि हम सभी हित धारक मिलकर झारखण्ड में मिशन वात्सल्य के सफल एवं प्रभावकारी कार्यान्वन के लिए विचार विमर्श हेतु उपस्थित हैं |
सभा को संबोधित करते हुए विकास कुमार (उप सचिव,जे एस सी पी एस ) ने झारखण्ड में मिशन वात्सल्य योजना को लागू करने में जे.एस.सी.पी.एस. के वर्तमान परिदृश्य एवं दृष्टिकोण पर प्रकाश डाला । उन्होंने कहा कि इस योजना को बेहतर तरीके से क्रियान्वन करने हेतु सभी को मिलकर काम करने की आवश्यकता है |
इस दौरान निम्न दो विषय
1.झारखण्ड में बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति में विभिन्न हित धारकों की भूमिका तथा रचनात्मकता एवं 2.झारखण्ड में गैर संस्थागत देखभाल की रूप रेखा’ विषयों पर पैनल चर्चा किया गया.

चर्चा में प्रीति श्रीवास्तव(विशेषज्ञ, बाल संरक्षण-यूनिसेफ), ऋचा चौधरी(राज्य कार्यक्रम निदेशक – एएफसी), वेद प्रकाश तिवारी – डीसीपीओ, रांची, अल्ताफ खान (डीसीपीओ-खूंटी), अनूप होरे (स्टेट लीड- प्लान इंडिया), शिल्पा जैसवाल(कार्यक्रम प्रबंधक, सीआईएनआई), श्रीमती श्वेता कुमारी(पीओ-एनआईसी, वैकल्पिक देखभाल), सिस्टर बसन्ती बेसरा (अधीक्षक, प्रेमाश्रय, राँची ) ने अपने विचार रखे |
मौके पर विभिन्न हितधारकों के सहयोग से तैयार की गयी ‘मिशन वात्सल्य के अन्तर्गत विभिन्न स्तरों पर प्रकल्पित बाल कल्याण एवं संरक्षण समितियों की प्रस्तावित सरंचना एवं कार्य” दिशा निर्देश प्रस्तावित दस्तावेज़ सुभदीप अधिकारी – (बाल संरक्षण कार्यक्रम प्रभारी- सीआईएनआई) ने प्रस्तुत किया | इस दौरान ग्राम स्तर से लेकर राज्य स्तर तक विभिन्न बाल संरक्षण एवं कल्याण समितियों समितियों को सशक्त और बेहतर कैसे बनाया जाए इस लेकर टीम वर्क के माध्यम से प्रतिभागियों ने अपने विचार रखे |
इस आयोजन में झारखण्ड के सभी जिलों के जिला बाल संरक्षण अधिकारी(डीसीपीओ), बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष, बाल संरक्षण में कार्य कर रहे स्वयं सेवी संस्था यूनिसेफ, प्लान इंडिया, बचपन बचाओ आंदोलन, चेतना विकास, मिरेकल फाउंडेशन, चाइल्डफंड इंडिया, बाल रक्षा भारत, हंस फाउंडेशन, कैलाश सत्यार्थी फाउंडेशन के प्रतिनिधि उपस्थित थे |

 

Leave a Reply