Breaking News Latest News कैंपस खेल झारखण्ड

दस दिवसीय निःशुल्क रांची जिला ग्रीष्मकालीन मलखंब प्रशिक्षण शिविर संपन्न

राची, झारखण्ड | मई | 30, 2023 :: रांची जिला मलखंब एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित दस दिवसीय निःशुल्क ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन बंगीय सांस्कृतिक परिषद विद्यालय, सेक्टर -2,धुर्वा,रांची के प्रांगण में किया गया था।
इस दस दिवसीय ग्रीष्मकालीन मलखंब प्रशिक्षण शिविर में पूरे रांची जिले से लगभग सत्तर बालक -बालिकाओं को मलखंब खेल के अन्तर्गत
पोल मलखंब,
रोप मलखंब,
हैंगिंग मलखंब एवं
पिरामिड
का बारीकी से अभ्यास कराया गया।
सर्वप्रथम सभी खिलाड़ियों को जेनरल वार्मअप के उपरांत जमीन पर सभी प्रकार के योगासन का अभ्यास एवं सूर्य नमस्कार के माध्यम से खिलाड़ियों के शरीर को लचीलापन बनाने पर ज्यादा जोर दिया गया।
तत्पश्चात सभी खिलाड़ियों को पोल,रोप, हैंगिंग मलखंब का बेसिक जानकारी दी गई और एक एक कर कौशल्य की जानकारी देते हुए अभ्यास कराया गया।
प्रतिदिन सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण मुख्य प्रशिक्षक अजय झा, राष्ट्रीय खिलाड़ी विवेक कुमार,अनुशिखा कुमारी, रशिम कुमारी, नवनियुक्त प्रशिक्षित शारीरिक शिक्षा शिक्षक पूनम एक्का, अनीता कुमारी, राजीव उरांव, जयंती एक्का, कुलदीप सोरेंग ने पूर्ण रूप से सहयोग किया।
समापन समारोह के अवसर पर
रांची जिला मलखंब एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय झा,
रांची जिला मलखंब संघ के महासचिव आशुतोष द्विवेदी एवं
खेल प्रेमी अमीत साहू
ने संयुक्त रूप से सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
आगंतुकों का स्वागत एवं मंच का संचालन शिविर के संयोजक दुर्गेश बेसरा ने किया।
इस प्रशिक्षण शिविर के आधार पर झारखंड मलखंब अकादमी के लिए 20-20 बालक-बालिका का चयन किया गया है, जो एक जून से नियमित रूप से अभ्यास करेंगे।
इस अवसर पर सुभाष गांगुली, कौशल कुमार, सौम्या सेजल वर्मा, प्रीति कुमारी,धीरज सिंह , विक्की लोहरा एवं कई खेल प्रेमी उपस्थित थे।
अन्त में धन्यवाद ज्ञापन प्रशिक्षक राजीव उरांव ने किया।

Leave a Reply