DPS
Latest News कैंपस खेल झारखण्ड

दिल्ली पब्लिक स्कूल,राँची :: समर कैंप : दूसरा दिन

DPSरांची, झारखण्ड । मई  | 10, 2017 :: दिल्ली पब्लिक स्कूल, राँची में विद्यार्थियों को बहुप्रशिक्षित समर कैंप का दूसरा दिन शुरू हुआ जिसमें बच्चें पूरे हर्षोल्लास के साथ भाग लेने के लिए समय पर पहूँचे ।

समर कैंप के दूसरे दिन बच्चे इनडोर व आउटडोर दोनों तरह के खेलों की बारिकीयों एवं तकनीक का प्रशिक्षण प्राप्त किया। इस दौरान फुटबाॅल, बाॅस्केटबाॅल, क्रिकेट, बैडमिंटन, एथलेटिक्स, शतरंज और टेबल टेनिस आदि खेलों के प्रशिक्षण पर विशेष ध्यान दिया गया। समर कैंप का उद्येश्य ही है खेलों के माध्यम से आनंद व ज्ञान वर्द्धन करना। इस कैंप के लिए बच्चे वर्ष भर प्रतीक्षा करते हैं तथा कैंप में उनकी भागीदारी देखते बनती है। बच्चे स्फूर्ति व उत्साह से भरे होते हैं। इस समर कैंप में राष्ट्रीय एवं राजकीय स्तर के खेल प्रशिक्षकों को विद्यालय प्रबंधन के द्वारा आमंत्रित किया गया जो विभिन्न खेलों में बच्चों को प्रशिक्षित कर रहे तथा खेल के महत्वपूर्ण बिन्दूओं पर विद्यार्थियों का ध्यान केन्द्रित कर रहे हैं।

Leave a Reply