Latest News झारखण्ड

उर्स के मुबारक मौके पर युवा झारखंड और अभी होमियो हॉल के द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा जांच शिविर

राँची, झारखण्ड । दिसम्बर | 11, 2017 :: आज दिनाक 11/12/2017 समय दोपहर 1 बजे से शाम के 4:30 बजे तक  रिसालदार बाबा दरगाह  मैदान डोरंडा में उर्स के मुबारक मौके पर  युवा झारखंड और अभी होमियो हॉल डॉक्टर राजीव कुमार के सौजन्य से निशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा जांच शिविर लगाया गया जिसमें 163 लोगो का जांच किया गया और दवाइयां भी निशुल्क दी गयी।

इस मेडिकल कैम्प में अभी होमियो हॉल डॉक्टर राजीव कुमार के तरफ से डॉक्टर राजेश कुमार असताना और उनके सहयोगी रवि राउत ,पवन पांडेय थे।

युवा झारखंड से अरशद कुरैशी,नावेद आलम,आफताब गद्दी और तौकेर मल्लिक उपस्थित थे।

Leave a Reply