राँची, झारखण्ड | सितम्बर | 15, 2018 :: आज दिनाँक 15 09 2018 दिन शनिवार को छात्र नेता आशुतोष द्विवेदी के नेतृत्व में सेकड़ो छात्र छात्राओ ने कांके रोड स्तित एस एस मेमोरियल कॉलेज के प्राचार्य डॉ शमशुन नेहार का घेराव किया। छात्र छात्रओं ने विगत कुछ दिनों पहले शिक्षक दिवस पर आसामाजिक तत्वो द्वारा कॉलेज परिसर में मारपीट की निदा की है ।विद्यर्थियों ने कहा की इस तरह की गतिविधियों से शिक्षा का माहौल बिगड़ता है।
इस अवसर पर विद्यार्थियों ने कहा की कॉलेज की गरिमा को धूमिल करने वाले लोगों के ऊपर उचित कारवाही करे। इस अवसर पर कुछ माँग विद्यार्थियों ने कहा कॉलेज मुख्य बिल्डिंग के पीछे के admission काउन्टर को मुख्य gate के सामने वाले रूम में की जाए।इससे असामाजिक तत्वो का जमावड़ा भी खत्म होगा ओर दलालो से भी वियार्थियो को निबटारा मिलेगा।जिससे बाहरी लोगों का प्रवेश हमेसा के लिये बंद होगा।कॉलेज के मुख्य द्वार में दो sis सिक्योरिटी के नए गार्ड की नियुक्ति की जाए।बिना ड्रेस ओर आई कार्ड के प्रवेश पर छात्र छात्राओ को रोक लगे। नियमित कछाए छात्र छात्रायो की सुनिश्चित की जाए।कॉलेज कैम्पस में बिजली की समस्या को देखते हुए जनेटर की सुविधा अविलंब लगाई जाए। boys ओर girls के वाशरूम की उचित साफ सफाई कराई जाए। पार्किंग की भी व्यवस्था की जाए ओर खेल खुद एवं सांस्कृतिक गतिविधि को बढ़ाया जाए।कॉलेज के पीछे वाले पड़े कचरे को अविलंब हटाया जाए।ncc की व्यवस्था की जाए।girls ओर boys वास रूम को उचित साफ सफाई की जाए । इस पर छात्र नेता आशुतोष द्विवेदी ने प्रचार्य से कहा की 15 दिनों में इस पर कार्यवाही नही हुई तो उग्र आंदोलन होगा। इस अवसर पर प्राचार्य ने कहा अविलंब इस पर कार्यवाही की जायेगी। इस अवसर पर मो हुसैन अंसारी,आनंद,रोहन,खुसबू,रेशमा, कोमल,अजित,आदि उपस्थित थे।ये जानकारी आशुतोष द्विवेदी ने दी।