Breaking News Latest News ख़बरें जरा हटके झारखण्ड लाइफस्टाइल

निःशुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन कर क्लब ने मनाई परमहंस योगानंद की जयंती

रांची, झारखण्ड  | जनवरी  | 05, 2023 :: छात्र क्लब चिकित्सक मंच एवं ग्रामीण आरोग्या सेवा संस्था के संयुक्त तत्वावधान में पिस्कामोड़ शारदा बैट्री गली स्थित ग्रामीण आरोग्या सेवा संस्था मे राज किशोर राणा एवं शिव किशोर शर्मा के अध्यक्षता में निःशुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन हुआ।डॉ.बी.के.सिंह, (आयुर्वेदाचार्य),

डॉ.आर.एन.प्रसा द(होम्योपैथ)एवं डॉ.अनुज कुमार पटेल ने 32 मरीज एवं जरूरतमंद लोगों की स्वास्थ्य जांच की एवं उन्हें खान पान,रहन सहन,मौसमी बीमारियों एवं कोरोना से बचने के लिए आवश्यक सलाह दी।शिविर में टंगरा टोली पिस्कामोड़,मधुकम बस्ती,बैंक कॉलोनी एवं देवी मंडप रोड के मरीज एवं जरूरतमंद लोगों ने अपनी जांच कराई।मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित झारखंड प्रदेश विश्वकर्मा समाज रांची जिला अध्यक्ष संतोष कुमार ने धर्मगुरु परमहंस योगानंद जी के जीवन इतिहास पर प्रकाश डालते हुए कहा योगानंद जी का जन्म गोरखपुर में 5 जनवरी 1893 को एक बंगाली परिवार में हुआ था। इन्होंने भारत के क्रिया योग को विश्व पटल पर स्थापित किया था। इनके द्वारा लिखित अध्यात्मिक पुस्तक का नाम “ऑटोबायोग्राफी ऑफ योगी ” है जो देश में सर्वाधिक बिकने वाली पुस्तक है।शिव किशोर शर्मा ने कहा इन्होंने आदर्श विद्यालय की स्थापना की थी।पश्चिमी देशों में इन्हें फादर ऑफ योगा कहा जाता है इनके द्वारा स्थापित एवं प्रचारित क्रिया योग आज पूरे संसार में विस्तारित हो चुका है।भारत सरकार इनके सम्मान में डाक टिकट भी जारी किया है।इसके पूर्व संस्था द्वारा उनके तस्वीर पर पुष्पअर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित की गई। शिविर समाप्ति के पूर्व ग्रामीण आरोग्या सेवा संस्था के मार्केटिंग प्रमुख सुदर्शन महतो ने अपने सामाजिक दायित्व के तहत छात्र क्लब ग्रुप के अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा को आयुर्वेद न्यूट्रिशंस(पोषक तत्व),प्रोटीन पाउडर,ग्रीन टी एवं सुरक्षा कीट डोनेट किया।शिविर को सफल बनाने में मुख्यरूप से शंकर साव, कुमारी अनिता,कुमारी पूनम,शिखा देवी,राजकुमार साहू ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।राष्ट्रीय संगीत के साथ कार्यक्रम की समापन हुई।

Leave a Reply