Breaking News

मनरेगा अंतर्गत विभिन्न पदों पर नियुक्ति से संबंधित परीक्षा तिथि में संशोधन : परीक्षा केंद्र में बदलाव नहीं

मनरेगा अंतर्गत विभिन्न पदों पर नियुक्ति से संबंधित परीक्षा तिथि में संशोधन : परीक्षा केंद्र में बदलाव नहीं

मनरेगा अंतर्गत विभिन्न पदों पर नियुक्ति से संबंधित परीक्षा तिथि में संशोधन

अब 17 नवंबर 2021 को होगी परीक्षा

पूर्व में 30 अक्टूबर 2021 को निर्धारित थी परीक्षा

परीक्षा के संशोधित कार्यक्रम की जानकारी ranchi.nic.in पर होगी उपलब्ध

अपरिहार्य कारणों से परीक्षा तिथि में किया गया बदलाव

ग्राम रोजगार सेवक का चयन पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के ही तहत

परीक्षा केंद्र में बदलाव नहीं
=========================
रांची जिला में संविदा पर मनरेगा अंतर्गत विभिन्न पदों पर नियुक्ति को लेकर 30 अक्टूबर 2021 को होने वाली परीक्षा अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गई है। जबकि ग्राम रोजगार सेवक के चयन से संबंधित कार्यक्रम पूर्व की तरह ही निर्धारित है, इसमें किसी तरह का संशोधन नहीं किया गया है।

संविदा पर मनरेगा अंतर्गत प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, तकनीकी सहायक (सहायक अभियंता के समकक्ष), तकनीकी सहायक (कनीय अभियंता के समकक्ष), लेखा सहायक एवं कंप्यूटर सहायक के पद पर नियुक्ति को लेकर परीक्षा 30 अक्टूबर 2021 को होनी थी, जो अब संशोधित तिथि को होगी।

* संशोधित तिथि का परीक्षा कार्यक्रम निम्न है :-

1. प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी
परीक्षा तिथि :- 17 नवंबर 2021
प्रथम पाली में 10:00 AM- 12:00 AM

2. तकनीकी सहायक (सहायक अभियंता के समकक्ष)
परीक्षा तिथि :- 17 नवंबर 2021
प्रथम पाली में 10:00 AM- 12:00 AM

3. लेखा सहायक
परीक्षा तिथि :- 17 नवंबर 2021
प्रथम पाली में 10:00 AM- 12:00 AM

4. तकनीकी सहायक (कनीय अभियंता के समकक्ष)
परीक्षा तिथि :- 17 नवंबर 2021
द्वितीय पाली में 02:00 PM- 04:00 PM

5. कंप्यूटर सहायक, लिखित परीक्षा
परीक्षा तिथि :- 17 नवंबर 2021
द्वितीय पाली में 02:00 PM- 04:00 PM

6.कंप्यूटर सहायक, प्रायोगिक परीक्षा
परीक्षा तिथि :- 20 नवंबर 2021
प्रथम पाली में 10:00 AM- 12:00 AM

परीक्षा के संशोधित कार्यक्रम की जानकारी ranchi.nic.in पर भी उपलब्ध कराई जा रही है।

* परीक्षा केंद्र में बदलाव नहीं किया गया है, ये पूर्व निर्धारित (केंद्रीय प्रशिक्षण संस्थान (CTI), OTC मैदान के बगल में, हेहल, रांची) ही है।

Leave a Reply