Breaking News Latest News झारखण्ड

चतुर्थ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस :: इप्सोवा

राँची, झारखण्ड ।  जून | 21, 2018 :: अन्तराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर दिनांक 21/6/2018 को समय 03ः30 बजे स्थान झा0स0पु0-1, राँची स्थित टिंकु हाॅल में स्वामी मुक्त रथ के सहयोग से इप्सोवा ने योगा का कार्यक्रयम अयोजित किया था। इस कार्यक्रम में झा0स0पु0-1/2/10 एवं राँची जिला बल की महिलाओं को स्वामी मुक्त रथ ने आज के भाग दौड़ की जिन्दगी में कैसे अपने आप को स्वस्थ्य रख सकते हैं इससे संबंधित विभिन्न योग मुद्रायें एवं इससे होने वाले फायदे की जानकारी दी।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डाॅ0 पूनम पाण्डेय, अध्यक्षा, इप्सोवा झारखण्ड, श्रीमती रूपलेखा प्रसाद, श्रीमती स्मिता सिंह, श्रीमती रागिनी सिंह, श्रीमती प्रीति होमकर, श्रीमती वर्तिका द्विवेदी, श्रीमती शमशुन मेहर, श्रीमती मनीषा मिंज, श्रीमती प्रीति रमेश, श्रीमती अनामिका मौजूद थे।

 

Leave a Reply