साईबर क्राईम
Latest News कैंपस ख़बरें जरा हटके झारखण्ड राष्ट्रीय

गुरुनानक हायर सेकेंड्री स्कूल में चला साईबर क्राईम के विरुद्ध जागरुकता कार्यक्रम

राँची, झारखण्ड । दिसम्बर | 01, 2017 :: साईबर क्राईम थाना, राँची, झारखण्ड के द्वारा साईबर क्राईम  के विरुद्ध लोगों को जागरुक करने के उद्देश्य से जागरुकता कार्यक्रम गुरुनानक हायर सेकेंड्री स्कूल, पीपी कंपाउंड, रांची में चलाया गया है जिसमें नवम्, दशम, एवं ग्यारहवी के करीब 400 छात्र/छात्राएँ एवं शिक्षकगण शामिल हुए, जिन्हे साईबर क्राईम से संबंधित निम्न जानकारियां विस्तार से दी गईः-

साईबर क्राईम

1. साईबर क्राईम के तरीके।

2. साईबर क्राईम से बचने के तरीके।

3. साईबर क्राईम की घटना हो गई हो तो इससे कैसे बचा जाए।

4. Do’s & Dont’s of Cyber Crime

5. सोशल नेटवर्किंग साईट में Privacy को किस तरह से प्रयोग किया जाय।
साईबर क्राईम

इस जागरुकता कार्यक्रम में साईबर क्राईम टीम से पुलिस उपाधीक्षक श्रीमती श्रद्धा केरकेट्टा, टेकनिकल आॅफिसर सौरभ कुमार, आरक्षी आनन्द दूबे, विक्रमजीत मैत्रा, रमेश चन्द्र हजाम एवं सुरज कुमार आदि उपस्थित थे।

इसके पूर्व में भी साईबर थाना द्वारा साईबर क्राईम के विरुद्ध जागरुकता कार्यक्रम कई स्कूलों/काॅलेजों/संस्थानों में चलाया गया

Leave a Reply