Four days sohrai painting workshop concluded
Latest News कैंपस झारखण्ड

चार दिवसीय सोहराई पेंटिंग कार्यशाला संपन्न

Four days sohrai painting workshop concluded

रांची, झारखण्ड । अगस्त | 29, 2017 :: कलाकृति स्कूल ऑफ़ आर्ट्स के डोरंडा कन्या पाठशाला स्थित केंद्र में चल रहे झारखण्ड की लोककला सोहराई पेंटिंग की चार दिवसीय कार्यशाला आज दिनांक 29 अगस्त 2017 को संपन्न हो गयी|  | इस कार्यशाला में कलाकृति आर्ट फाउंडेशन एवं सोहराईआर्ट.कॉम के सहयोग से सोहराई कला बनाने की निशुल्क प्रशिक्षण की व्यवस्था की गयी थी | इस कार्यशाला का आयोजन झारखण्ड की लोक कला को जन जन तक पहुँचाने और बच्चों में इस हुनर के प्रति जिज्ञासा उत्पन्न करने हेतु आयोजित की गयी थी | इस कार्यशाला में राँची के अलावा रामगढ और हजारीबाग के 10 कलाकारों ने अपने कला का प्रदर्शन किया एवं 200 बच्चों ने इस हुनर को सीखा | इस शिविर के आयोजक एवं कलाकृति के निदेशक धनंजय कुमार ने कहा की इस कार्यशाला के माध्यम से अत्यंत पिछड़ा वर्ग और निर्धन छात्रों को हुनरमंद बना कर उन्हें रोजगार के अवसर उपलब्ध करने के उद्देश्य से आयोजित की गयी थी | सभी प्रतिभागियों से उन्होंने अपील की और कहा की इस कला को सीख कर स्वाबलंबी बने एवं झारखण्ड की इस लोक कला का पुरे विश्व प्रचार प्रसार एवं संरक्षण में सहयोग करें | उन्होंने इस कार्यशाला के प्रायोजक दी कव्स रेस्टुरेंट एवं बैंक्वेट हॉल्स के निदेशक श्री कारणवीर भाटिया जी का धन्यवाद दिया जिन्होंने कार्यशाला के दौरान बनने वाले सभी चित्रों को खरीदने एवं इसके प्रचार प्रसार हेतु अपने रेस्टुरेंट प्रांगन में प्रदर्शित करने की बात कही |

इस अवसर पर कलाकृति स्कूल ऑफ़ आर्ट्स के निदेशक धनंजय कुमार, समाजसेवी संस्था कलाकृति आर्ट फाउंडेशन के अध्यक्ष रविशंकर गुप्ता जी, डब्लू कुमार, मनीष बर्मन,  मोहमद कलाम, अजय कुमार, एवं दी कव्स के निदेशक करणवीर भाटिया एवं प्रबंधक मनीष मिश्रा का भरपूर सहयोग रहा |

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था की उपनिदेशिका श्रीमती रजनी कुमारी के सोहराई कलाकार विक्की, रूबी, आरती, कोमल, शिखा, तन्वी, आयेशा, हर्षिता, आकाश, हर्ष, विकाश, शुभम, एवं सभी छात्रों का योगदान रहा |

Leave a Reply