कुरूक्षेत्र, हरियाणा । अगस्त | 29, 2017 :: कुरू राष्ट्रीय नाट्य एवं लोक कला महोत्सव 6 से 12 सितंबर 2017 को कुरूक्षेत्र में किशोर दा संगीत नाटक ट्रस्ट द्वारा आयोजित कुरू राष्ट्रीय नाट्य एवं लोक कला महोत्सव 6 से 12 सितंबर 2017 को कुरूक्षेत्र में भारत सेवा आश्रम संघ, रेलवे रोड, कुरू क्षेत्र, हरियाणा में होगा।
उक्त महोत्सव में रांची झारखंड की मशहूर नाट्य संस्था युवा नाट्य संगीत अकादमी रांची के द्वारा दो नाटको ( बिषपान एवं कोहरे के बीच ) का मंचन होगा, जिसका निदेशन ऋषिकेश लाल द्वारा निर्देशित किया जाएगा ।