Breaking News Latest News

श्री श्याम मन्दिर :: पापांकुशा एकदाशी उत्सव

रांची, झारखण्ड | अक्टूबर | 09, 2019 :: अग्रसेन पथ स्थित श्री श्याम मन्दिर में दिनाँक 9 अक्टूबर 2019 को विजय पर्व के पश्चात पापांकुशा एकदाशी उत्सव अत्यन्त उत्साह व श्रद्धा भक्ति भाव के साथ आयोजित किया गया ।

शक्ति पूजन व विजयदशमी के पश्चात इस एकदाशी को भक्तगण प्रातः काल से ही देव दर्शन को आतुर थे ।
मंगल आरती के पश्चात श्री श्याम प्रभु की मन भावन नवीन वस्त्र ( बागा ) पहनाकर स्वर्ण आभूषणों से अलंकृत किया गया ।
विभिन्न प्रकार के फूलों से दिव्य शीश का नयनाभिराम श्रृंगार किया गया ।
राम भक्त हनुमान व शिव परिवार का भी विशेष श्रृंगार किया गया ।
रात्रि 10 बजे हर्षउल्लास व श्री श्याम प्रभु के जयकारों के बीच अखण्ड ज्योत प्रज्वलित की गई ।
श्री श्याम मण्डल के सदस्यों द्वरा सर्व प्रथम श्री गणेश वन्दना के पश्चात मन भावन भजनों की लड़ियों से प्रभु चरणों में अर्पित की गई ।
दरबार है निराला खाटू के श्याम का
अरमान यही दिल में कई तुझको रिझाता रहूँ
प्रभु प्रेम बनाये रखना चरणों से लगाये रखना
ओ खाटू वाले साँवरिया तेरे दर पर भिखारी आया है
इत्यादि भजनों की धुन पर सम्पूर्ण रात्रि भक्तगण झूमते रहे ।
इस अवसर पर श्री श्याम प्रभु को विभिन्न प्रकार के फल – मेवा – केशरिया दूध – व नागर पान का भोग अर्पित किया गया ।

प्रातः 4 बजे महाआरती व प्रसाद वितरण के साथ आज का कार्यक्रम समापन किया गया ।
इस अवसर पर मण्डल के बड़ी संख्या में सदस्य उपस्थित थे जिनमें रमेश कुमार सारस्वत , सुरेश चंद्र पोद्दार , गोपीकिशन ढाँढनीयाँ , चंद्र प्रकाश बागला , विवेक ढाँढनीयाँ , बालकिशन परसरामपुरिया , नितेश लाखोटिया , अनुराग पोद्दार , गौरव परसरामपुरिया , सुदर्शन चितलांगिया , राजेश सारस्वत प्रमुख थे ।

Leave a Reply