रांची, झारखण्ड । जनवरी | 20, 2018 :: झारखण्ड के राज्य सभा सांसद परिमल नथवाणी ने झारखण्ड राज्य को और एक सुविधा की भेंट देने का फैंसला किया है। श्री नथवाणी अपने सांसद निधि से रांची के सूर्य मंदिर के निकट मैरेज हॉल, पेय जल सुविधा एवम् टॉयलेट ब्लॉक के निर्माण करेंगे।
मैरेज हॉल का निर्माण कुल 7,000 वर्ग फूट क्षेत्र में होगा। मैरेज हॉल में रसोई घर, डायनिंग क्षेत्र, दुल्हा और दुल्हन के कमरे, व्यवस्थापक कार्यालय, टॉयलेट ब्लॉक्स सहित आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इस क्षेत्र के विभिन्न समुदायों के लोगों की मांग और जरूरत को ध्यान में रखकर मैरेज हॉल बनाने का फैसला लिया गया है। मुझे आशा है कि नये मेरेज हॉल के निर्माण से लोग अपने जीवन के महत्वपूर्ण प्रसंग बेटे-बेटी की शादी भगवान सूर्यनारायण की शरण में आरामदायक रूप से कर सकेंगे, ऐसा श्री परिमल नथवाणी, राज्य सभा सांसद, झारखण्ड ने बताया।
उपरांत, मंदिर के एप्रोच रोड और बाहरी क्षेत्र में भी लाइट लगवाने का मन बनाया है।
इस के उपरांत, सूर्य मंदिर में आनेवाले यात्रियों की सुविधा के लिए परिसर में पीने के पानी की सुविधा और टॉयलेट ब्लॉक का निर्माण किया जाएगा। मंदिर परिसर में बोरवेल बनाया जाएगा ताकि परिसर अपनी जल आपूर्ति के विषय में आत्मनिर्भर हो सके। उपरांत, पुरुष एवम् महिला यात्रियों के लिए चार-चार युनिट वाले अगल-अगल टॉयलेट ब्लॉक बनाए जाऐंगे जिससे हजारों की संख्या में आने वाले यात्रियों को असुविधा का सामना न करना पडे।
श्री नथवाणी ने जनवरी 16, 2018 (मंगलवार) को झारखण्ड के पूर्व राज्य सभा सांसद अजय मारु के साथ सूर्य मंदिर का दौरा किया। । इस अवसर पर मंदिर से जूडे अन्य महानुभाव प्रमोदजी, कांता प्रसाद सिंह, विनय कुमार गुप्ता और विवेक आनंद जयसवाल उपस्थित थे।
सूर्य मंदिर का निर्माण संस्कृति विहार ने किया है, जिसका नेतृत्व रांची एक्सप्रेस ग्रूप के तत्कालिन मेनेजिंग डायरेक्टर स्व. सीता राम मारु करते थे। मंदिर को दोनो तरफ नौ-नौ पहियों वाले और सात घोडों से खींचे जाने वाले रथ के आकार में निर्माण किया गया है।