Breaking News Latest News खेल झारखण्ड

वाको रांची जिला किकबॉक्सिंग संघ का गठन ::  एम.डी इरफ़ान अंसारी सोनू अध्यक्ष एवम मोहम्मद इबरार कुरैशी महा-सचिव

राची, झारखण्ड  | सितम्बर  | 20, 2022 ::  वाको रांची जिला किकबॉक्सिंग संघ का गठन किया गया जिसमे अकबर इमाम को चेयरमैन एम.डी इरफ़ान अंसारी सोनू को अध्यक्ष मोहम्मद इबरार कुरैशी को महा-सचिव व आरती कुमारी को कोषाध्यक्ष चुना गया.

झारखण्ड अमेच्योर स्पोर्ट्स किकबॉक्सिंग एसोसिएशन व रांची जिला अमेच्योर स्पोर्ट्स किकबॉक्सिंग एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय राज्य स्तरीय किकबॉक्सिंग संघ का बैठक होटल क्रैडल इन् हरमू रांची में 19 सितम्बर 2022 को किया गया था,
जिसमे रांची, रामगढ, हज़ारीबाग़, गुमला, बोकारो, धनबाद, ईस्ट सिंघभूम, सराईकेला खरसावां, कोडरमा, लातेहार, गोड्डा, सिमडेगा, जिला के प्रतिनिधि इस बैठक में सम्मिलित हुए थे, इस बैठक के दौरान रांची जिला अमेच्योर स्पॉट्स किकबॉक्सिंग संघ का गठन हुआ जिसमे राज्य किकबॉक्सिंग संघ के महा-सचिव श्री बिपुल मिश्रा जी कन्वेनर के रूप में उपस्थित थे, श्री मिश्रा जी ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को शाऊल ओढ़ा के व पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किये,
जिसमे सर्वसम्मति से मोहम्मद अकबर इमाम को चेयरमैन, मोहम्मद इरफ़ान अंसारी उर्फ़ (सोनू) जी को अध्यक्ष, यासिर अरफ़ात जी को उपाध्यक्ष, मोहम्मद इबरार कुरैशी को महा-सचिव, एम.डी. रेहान आलम को सह-सचिव व आरती कुमारी को कोषाध्यक्ष ओवैस अरफ़ात को मीडिया अफसर, सोनू साहू को बॉयज कोच, रोहिणी टोप्पो को गर्ल्स कोच और अजित कुमार, सोनिया सिंह, काजल कुमारी, खुशबू कुमारी, किरण सिंह को एग्जीक्यूटिव मेंबर चुना गया. झारखण्ड अमेच्योर स्पोर्ट्स किकबॉक्सिंग संघ के सचिव श्री बिपुल मिश्रा जी ने बैठक में सभी जिला के पदाधिकारयों माला व पगड़ी पहना कर स्वागत किए, व सभी जिला के प्रतिनिधियों के समक्ष बात रखी की अगले साल अगस्त माह 2023 में झारखण्ड को सब-जूनियर, जूनियर, कैडेट राष्ट्रीय प्रतियोगिता कराने की मेजबानी झारखण्ड स्टेट को मिली है जो हमलोगो के लिए बहुत गर्व व चुनौती की भी बात है,
साथ ही साथ सभी जिला के प्रतिनिधियों को जल्द ही अपने अपने जिला कमिटी का रजिस्ट्रेशन कराने की बात हुई, राज्य संघ के सचिव श्री बिपुल मिश्रा जी को जिला संघ के अध्यक्ष श्री इरफ़ान अंसारी जी ने शाऊल ओढ़ा कर व पुष्पगुच्छ दे कर सम्मानित किये,

Leave a Reply