राँची, झारखण्ड । जुलाई | 10, 2018 :: गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सत्संग सभा द्वारा 14 एवं 15 जुलाई को विशेष दीवान सजाया जाएगा.
यह दो दिवसीय दीवान गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सत्संग सभा द्वारा संचालित गुरुनानक सेवक जत्था के 62 श्रद्धालुओं द्वारा पिछले दिनों श्री हेमकुण्ड साहिब(उत्तराखंड) एवं अन्य गुरधामों की यात्रा सफलतापूर्वक संपन्न होने पर वाहेगुरु का शुक्राना अदा करने के उपलक्ष्य में सजाया जा रहा है.
दो दिवसीय दीवान में 14 जुलाई को रात 8 बजे से 11 बजे तक दीवान सजेगा एवं गुरु का अटूट लंगर चलाया जाएगा तथा 15 जुलाई को सुबह 8 बजे से 10 बजे तक दीवान सजेगा एवं चाय नाश्ता का लंगर चलाया जाएगा.इन दोनों दीवान में धनबाद का माता गुजरी कीर्तनी जत्था विशेष रूप से शिरकत करेगा.यह जानकारी सभा के मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने दी.