रांची, झारखण्ड । मई | 30, 2018 :: स्थानीय कला भवन धनबाद परिसर में राज्य स्तरीय सेपक टकरा का प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ हुआ प्रशिक्षण शिविर के उद्घाटन समारोह में धनबाद जिला बास्केटबॉल संघ के महासचिव कलोल समानता धनबाद जिला वॉलीबॉल संघ के महासचिव सूरज प्रकाश लाल धनबाद जिला बॉक्सिंग संघ के महासचिव परितोष कुमार धनबाद जिला वुशु संघ के महासचिव शशिकांत पांडे मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित थे इस प्रशिक्षण शिविर में झारखंड राज्य के चुने हुए 8 बालक एवं 8 बालिकाओं के संग धनबाद के 12 लड़के और 12 लड़कियां सहित झारखंड पब्लिक स्कूल के भी 10 बच्चे भाग ले रहे हैं तथा खिलाड़ियों को प्रशिक्षित करने के लिए रांची से आए हुए प्रशिक्षक के रूप में गोपाल मुंडा तथा विजय उरांव उपस्थित थे इस प्रशिक्षण शिविर का मुख्य उद्देश्य जिला के खिलाड़ियों को सेपक टकरा खेल के नियमों एवं तकनीकों से अवगत कराना है ताकि झारखंड राज्य के खिलाड़ी इस खेल के बारीकियों को समझ सके तथा राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन कर सकें
प्रशिक्षण शिविर में भाग ले रहे सभी खिलाड़ियों को सेपक टकरा एसोसिएशन ऑफ झारखंड के अध्यक्ष उदय साहू महासचिव शिवेंद्र दुबे सेपक टकरा के राष्ट्रीय जज अमरेंद्र द्विवेदी ने शिविर में भाग ले रहे खिलाड़ियों कड़ी मेहनत करने का सलाह दिए इस अवसर पर आशीष जायसवाल धनंजय गौतम अजय कुमार सिंह मुरारी वर्णवाल रवि कुमार देवेंद्र महतो धनबाद जिला सेपक टकरा संघ की अध्यक्ष कुसुम महतो एवं महासचिव सुषमा कुमारी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे इसकी जानकारी सेपक टकरा संघ की महासचिव सुषमा कुमारी ने दी