एचइसी
Latest News झारखण्ड

मंत्री सरयू राय से मिला फेडरेशन आफ रिटायर्ड एचइसी इम्प्लाइज, रांची का प्रतिनिधिमण्डल

राँची, झारखण्ड । दिसम्बर | 09, 2017 :: आज दिनांक 9.12.2017 को फेडरेशन आफ रिटायर्ड एचइसी इम्प्लाइज, रांची के कार्यकारिणी के सदस्यों ने माननीय मंत्री सरयू राय, संसदीय कार्य, खाद्य सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग, झारखंड सरकार से तीन सूत्री मांगों को लेकर उनके एजी मोड़, डोरंडा स्थित आवास में मुलाकात की। इस अवसर पर माननीय मंत्री को बुके देकर सम्मानित किया गया।

एचइसी

फेडरेशन ऑफ रिटायर्ड एचइसी इम्प्लाइज के सदस्यों ने पहली मांग रखी कि 1997 से वेतन पुनरीक्षण का लाभ दिया जाय, दूसरी मांग है कि कामगार भविष्य निधि का आदेश दिनांक 23.03.2017 तथा इस संबंध में माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेश को लागू कराने तथा तीसरी मांग रखी कि सेवानिवृत्त और कार्यरत कर्मचारियों को एचइसी प्रांगण में खाली भूमि पर भवन निर्माण के लिए स्थायी आवंटन किया जाये. मंत्री श्री राय ने उनकी मांगों को गंभीरतापूर्वक सुना और उचित जगह पर उनकी बातों को पहुंचाने का आश्वासन दिया.

प्रतिनिधिमंडल में एन.पी. सिंह, अध्यक्ष, वी आर्या कार्यकारी अध्यक्ष, पीएस तोमर महामंत्री, योगेंद्र सिंह, एसपी यादव, आरएसपी सिंह, एसएन शुक्ला, जीएस. सिन्हा, ब्रह्मेश्वर प्रसाद, वीके राय, विनय कुमार इत्यादि सहित कई लोग मुख्य रूप से सम्मिलित थे.

Leave a Reply