राची, झारखण्ड | मई | 20, 2023 :: इंटरनेशनल मार्शल आर्ट एकेडमी इमा के तत्वधान में लेक व्यू अपार्टमेंट स्थित बरियातू कराटे क्लब में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया
जिसमें पिछले दिनों ऑल इंडिया इन्विटेशनल कराटे चैंपियनशिप में पदक जीतने वाले राज्य के खिलाड़ियों को इंटरनेशनल मार्शल आर्ट अकादमी के तकनीकी निदेशक शिहान सुनील किस्पोट्टा ने सम्मानित किया गया।शिहान सुनील किस्पोट्टा कहा कि इस प्रतियोगिता में इमा के खिलाड़ियों ने अपना उम्दा प्रदर्शन किया है।
बरियातू क्लब के सभी खिलाड़ियों ने अपने अपने स्पर्धा में पदक जीतकर राज्य को गौरवान्वित किया है।
पदक जीतने वाले खिलाड़ियों में।
एरिक अनमोल टूडू स्वर्ण एवं कांस्य पदक
इवेंजलिना अंशिता तिर्की रजत एवं कांस्य पदक
इवेलीन जीवी हेमब्रोम दो कांस्य पदक
वृष्टि मोनिका केरकेट्टा कांस्य पदक
मारिया लवलीन खेस कांस्य पदक
मिशेल जसलीन खेस कांस्य पदक
अन्य ट्विंकल कुजुर कांस्य पदक शामिल हैं