Breaking News Latest News कैंपस झारखण्ड

स्नातकोत्तर संस्कृत विभाग, रांची विश्वविद्यालय के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ मोहन गोप को उपहार देकर और शाल ओढ़ाकर विदाई 

 

रांची, झारखण्ड | मार्च  | 04, 2022 ::  आज स्नातकोत्तर संस्कृत विभाग रांची विश्वविद्यालय रांची के द्वारा पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ मोहन गोप के विदाई समारोह का मंगलाचरण सरस्वती मां के चित्र पर माल्यार्पण के साथ विधिवत आयोजन किया गया। मंगलाचरण अनुपमा कुमारी और पूर्वा राय चौधरी ने किया तथा स्वागत गीत पूजा और उनकी सखियों के द्वारा प्रस्तुत किया गया।

इस अवसर पर विभागीय प्राध्यापकों ज्योतिर्विज्ञान विभाग के प्राध्यापकों तथा कर्मचारियों एवं छात्रों के द्वारापूर्व विभागाध्यक्ष डॉ मोहन गोप को उपहार देकर और शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया ।

मंच संचालन जगदंबा प्रसाद सिंह ने तथा धन्यवाद ज्ञापन विभाग की प्राध्यापिका डॉ भारती द्विवेदी ने किया।

इस अवसर पर डॉ चंद्रशेखर मिश्र डॉक्टर श्री प्रकाश सिंह डॉ उषा को को डॉ मधुलिका वर्मा डॉ नीलिमा पाठक डा.जानकी देवी. डा.मीना शुक्ला,प्रोफेसर अर्चना कुमारी दुबे प्रोफ़ेसर चंद्रकांत शुक्ला ने मोहन गोप के कार्यकाल की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए उनके मंगलमय जीवन की कामना की।

कार्यक्रम के अंत में डॉ मोहन गोप ने अपने अनुभवों को सभी छात्रों के साथ साझा किया और सब के मंगलमय जीवन की कामना की और सब को निरंतर आगे बढ़ते रहने हेतु और कर्तव्य बोध के साथ-साथ दायित्व बोध का भी सुझाव दिया।

इस अवसर पर सभी विभागीय कर्मचारी छात्र-छात्राएं एवं अन्य महाविद्यालयों के प्राध्यापक प्राध्यापिकाएं भी उपस्थित थे।

Leave a Reply