Breaking News Latest News झारखण्ड बिज़नेस

झारखण्ड मे व्यवसाय एवं उद्योग की अपार संभावनाएं  : महुआ माझी (सांसद )

 

रांची,झारखण्ड  | अगस्त  | 27, 2022 :: आज 27 तारीख को बी एन आई सम्मिट 2022 का भव्य शुभारंभ माननीय सांसद डॉ श्रीमती महुआ माझी द्वारा स्वर्ण भूमि बैंक्विट हॉल में किया गया। उन्होंने अपने विचारों से तमाम व्यवसायियों एवं सेवा दाताओं का मनोबल बढ़ाया। उनका कहना था कि झारखंड एक खनिज संपदा से भरपूर राज्य होते हुए भी बहुत पिछड़ा है। यहां व्यवसाय एवं उद्योग की अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने बी एन आई के प्रति आभार व्यक्त किए। उन्होंने इस सम्मिट को करने के लिए बहुत धन्यवाद दिया। उनका कहना था कि जो भी इस आयोजन में आ रहे हैं उनको नए नए तरह के उत्पादों एवं सेवाओं को देखने एवं अनुभव करने का अवसर मिल रहा है। उन्होंने आगे कहा कि अगर उन्हें किसी भी तरह से सहयोग करने का मौका मिला तो वह बहुत गौरवान्वित महसूस करेंगी। उन्होंने सभी लोगों को आश्वासन दिया कि अगर वह कुछ करना चाहते हैं जिसमें धन की जरूरत है तो वह उनके लिए केंद्र सरकार से धन उपलब्ध कराने की कोशिश करेंगी। इस आयोजन को सफल बनाने में बी एन आई के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर अंकित जैन तथा इवेंट के चेयरमैन आशीष साहू एवं निशांत अहूजा का महत्वपूर्ण योगदान रहा। वह इस आयोजन में आकर बहुत खुश हुई। इस आयोजन को सफल बनाने में बी एन आई के आलोक गेरा, हर्षप्रीत कौर, विशाल जैन, दीपक गोयनका, प्रभदीप सिंह, हरलीन सिंह, अशोक मंगल, हिमांशु वर्णवाल, विभोर अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, चेतन जैन आदि का भरपूर सहयोग मिला।

 

Leave a Reply