Breaking News Latest News झारखण्ड

हास्य कवि 12 मार्च को मारवाड़ी भवन मे : आएगे राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के ख्याति प्राप्त कवि 

राची, झारखण्ड  | मार्च |  09, 2025 ::

कवि सम्मेलन आयोजन समिति, रांची के तत्वाधान में होली के पावन अवसर पर 12 मार्च 2025 को रात्रि 9 बजे से स्थानीय मारवाड़ी भवन, हरमु रोड, रांची मे अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।

आज संवाददाता सम्मेलन में कवि सम्मेलन आयोजन समिति के अध्यक्ष अशोक नारसरिया, सचिव अनिल अग्रवाल एवं मुख्य संयोजक सुरेश चंद्र अग्रवाल ने संयुक्त रूप से बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी उत्साह एवं उमंग के पावन पर्व होली के अवसर पर 12 मार्च को आयोजित कवि सम्मेलन में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के ख्याति प्राप्त सुप्रसिद्ध हास्य कवि सुनील पाॅल (लाफ्टर चैलेंजर), ठहाको के सरदार जानी बैरागी, हास्य व्यंग कवि रमेश मुस्कान, इटावा वीर रस के कवि गौरव चौहान, श्रृंगार रस की प्रसिद्ध कवयित्री श्रीमती डॉ. भुवन मोहिनी, एवं हास्य-व्यंग्य के कवि शशिकांत यादव पधार रहे हैं।

समिति के निर्वतमान अध्यक्ष विनोद जैन एवं पूर्वअध्यक्ष ललित कुमार पोद्दार ने कहा कि कवि सम्मेलन मे पूर्णतया प्रवेश निःशुल्क है, लगभग 3000 श्रोताओं के बैठने की व्यवस्था रहेगी साथ ही महिलाओं को बैठने के लिये विशेष व्यवस्था की गई है। दर्शकों के लिए एलईडी भी मैदान में लगाए जाएंगे। हल्के जलपान की व्यवस्था की गई है। आयोजन स्थल पर सुरक्षा के मद्देनजर प्रशासन के द्वारा पूर्ण सहयोग का आश्वासन मिला है।

आयोजन के प्रवक्ता सह मंच सभागार व्यवस्थापक मनोज बजाज ने कहा इस वर्ष कि कवि सम्मेलन आयोजन का उद्घाटनकर्ता प्रसिद्ध समाजसेवी राजेंद्र भुजानिया, मुख्य अतिथि रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ एवं विशिष्ट अतिथि सहायक समिति के पूर्व अध्यक्ष सुरेश चंद अग्रवाल के कर कमलो से किया जायेगा।

 

Leave a Reply