राँची, झारखण्ड | अक्टूबर | 06, 2018 :: मोराबादी में चल रहे 5 दिवसीय एक्सपो के दूसरे दिन लोगो की भारी भीड़ देखने को मिली। कपडे से लेकर बाइक तक,डेकोरेटिव लाइट से लेकर किचन यूटिलिटीज तक,टी.वी से लेकर कार तक सभी स्टाल में भारी भीड़ थी। स्टाल धारक भी खाफी खुस देखे। इस साल एक्सपो के सभी हैंगर्स वातानुकूलित है और कई स्टाल तो बेहद ख़ूबसूरत एवं नए अंदाज में सजाए गए है।
एक्सपो परिसर में सेल्फी जोन ,सैंड आर्टिस्ट, टूरिज्म हेंगर,फ़ूड कोर्ट एवं लाइक्रा कपडे से सजावट लोगो को तौर पे आकर्षित कर रहा है।
एक्सपो में कई प्रतियोगितायें आयोजित की गयी है : हेल्दी बेबी एंड मदर शो ,डॉग शो
जिसमे हेल्दी बेबी में
0 -1 साल में :बेयांत मिढ़ा ,अथर्व एवं मन्नत राजगढ़िया ;
1 -2 साल में : प्रिशा जैन,अभिरात,एवं शिवाय ;
2 -3 साल में : ध्रुव अरोड़ा, दिव्यांश जैन,इनाया अरोड़ा विजेता चुने गए।
वही मोम शो में कोमल,जाग्रति पोद्दार एवं तृप्ति आनंद ने पुरस्कार जीता।
डॉग शो में भी एक से बढ़ कर एक नस्ल के कुत्ते देखने को मिले।
एक्सपो उत्सव में शनिवार की रात खास तरह से मनाई गयी। एक्सपो परिसर एवं सभी स्टाल आधी रात तक खुले थे। रांची को लोगो ने आधी रात तक खरीददारी के साथ साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी मज़ा लिया। सभी स्टाल धारक ने मिड-नाईट बाजार के लिये खास ऑफर निकला।
कार्यक्रम में कोलकाता से आयी मधुरिमा ने अपनी गायिकी से लोगो को झुमाया साथ ही फायर वेव्स डांस ग्रुप द्वारा नृत्य ने लोगो का ध्यान अपनी और आकर्षित किया। फायर शो एवं ख़ास लाइटिंग से एक्सपो परिसर हुआ गुलजार।
मिड नाईट बाजार सुचारु रूप से चलने में संस्था से मनीष रामसीसरिया,मोहित वर्मा,अभिषेक केडिया,मयंक अग्रवाल,भारत जाजू ,रोहित जैन,रोबिन गुप्ता,नितिन मोदी,पंकज साबू,निखिल मोदी ,राकेश मुरारका,अनूप अग्रवाल,नारायण मुरारका,विनय मंत्री अन्य ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।