रांची, झारखण्ड । अक्टूबर | 06, 2018 :: ज्योतिष शास्त्री स्वामी दिव्यानंद ( डॉ सुनील बर्मन ) के अनुसार दैनिक राशिफल : दिनांक 06 अक्टूबर 2018, दिन शनिवार
मेष- संतान की उन्नती के साथ साथ आपके सम्मान की बृद्धि होने वाली है, गाडी घोडे
से संबधित कारोबार करने वालों के लिये समय काफी अच्छा रहेगा।
वृष- घर के अंदर का माहौल बिल्कुल खुशनुमा रहेगा, बच्चों को कुछ रचनात्मक कार्य करने
के लिये प्रेरित करें, पिताश्री के तबियत में काफी सुधार होगी।
मिथुन- भाईयों के बीच कडवाहट में कमी आयेगी हो सकता है मिलजुल कर आज कुछ
इंज्वायमेंट भी हो जाय, यदि आप थोडी मेहनत करते हैं तो उपर ईश्वर आपको
मदद कर दें पुरुषार्थ करें लाभ मिलेगा।
कर्क- जहां आपको उम्मिद भी ना हो वहां से पैसे आगमन होने से आप प्रफुल्लित हो
जायेंगे, कुटुंब का सहयोग का भी भरपूर मिलेगा, चोट चपेट से सावधान रहें।
सिंह- मन मस्तिष्क जोशो खरोश से लैस रहेंगा, जोश एवं होश का अच्छा संतुलन रहेगा,
हो सके तो शनि महाराज के दरबार में मत्था टेक आयें।
कन्या- शौक मौज के पीछे धन ब्यय होंगे निर्णय लेने में असुविधा होगी पर सोच समझ कर
निर्णय लें कोई बडा काम संपन्न होने के योग बन रहें हैं, पुर्वजों का स्मरण करें मार्ग
सुलभ होगा।
तुला- आपका हर प्रयास फलदायी होगा, बस आप ’ओम रां राहवे नमः’ का जाप 108 बार
अवश्य कर लें, ब्यापार में थोडे बिशेष प्रयास की आवश्यकता है।
बृषिचक- नौकरी में पदोन्नती या कोई उन्नती अवश्य होगी, माता के स्वास्थ्य में बिशेष रुप से
ध्यान देने की आवश्यकता है।
धनु- भाग्योननती के मार्ग प्रशस्त होंगे, दैनिक ब्यवसाय के मार्ग में भी खास सफलता है,
वहन संबधी लाभ भी प्रतीत होता है।
मकर- पैत्रिक संपती के मामले में लाभ अवश्य होने वाला है परन्तु दाम्पत्य जीवन
में सामंजस्य बना रहे ईसका प्रयास भी आवश्यक है।
कुंभ- थोडी खास मशक्कत तो अवश्य है पर परिणाम काफी अच्छा आयेगा, प्रेम प्रणय के
मामले में बिशेष उन्नती दृष्टिगोचर होता है।
मीन- थोडा शौर्य थोडा विवेक के सम्मिश्रण से शत्रु पर बिजय प्राप्त किया जा सकता है,
अनावश्यक खर्च पर नियंत्रण रखना चाहिये।
————————————————————–
तिथी – द्वादशी दिवा 02.52, उपरांत त्रयोदशी
पक्ष – शुक्ल
मास – आश्विन
विक्रम संवत – 2075
शकसंवत – 1940
नक्षत्र – मघा संध्या 04.29 पर्यन्त, उपरांत पूर्वाफाल्गुनी
दिशाशूल – पूर्व एंव ईशान की यात्रा ना करें,
आवश्यक हो, तो अदरक ग्रहण कर घर
से निकलें,
राहूकाल – 09.00 से 10.30
चौघडिया मुहूर्त – शुभ — 07.12 से 08.41
चर — 11.39 से 01.08
लाभ — 01.08 से 02.37
अमृत — 02.37 से 04.06
जन्मदिन मंगलम- श् 6 श्
अंक ज्योतिष के अनुसार- स्वामी ‘‘ शुक्राचार्य ‘‘ हैं।
शुभ व्यवसाय- कंप्यूटर, घड़ी, संगीत, वाद्य यंत्र,
अभिनय, पत्रकारिता, केमीकल्स, आदि।
शुभ रंग- चमकीला सफेद, आसमानी।
शुभ मंत्र- ॐ शुं शुक्राय नमः।
देव- कीर्तार्जून जी महाराज।
आज का व्रत त्योहार/खास- कोई खास नहीं।
————————————————————–
डा. स्वामी दिब्यानन्द (डा. सुनिल बर्मन) 9431108333