Breaking News Latest News कैंपस झारखण्ड लाइफस्टाइल

इक्फ़ाई विश्वविद्यालय, झारखंड : विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधारोपण अभियान

राची, झारखण्ड | जून | 05, 2023 :: इक्फ़ाई विश्वविद्यालय, झारखंड ने आईएचएस और आई3 फाउंडेशन के साथ विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधारोपण अभियान का आयोजन किया

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर, इक्फ़ाई विश्वविद्यालय, झारखंड ने स्वास्थ्य विज्ञान संस्थान (आईएचएस), रांची, आई3 फाउंडेशन, रांची और हरमू हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के सहयोग से पौधारोपण कार्यक्रम “तरु क्रांति: एक वृक्ष आपके नाम” का आयोजन किया। पौधारोपण अभियान को डॉ. रमण कुमार झा, कुलपति, इक्फ़ाई विश्वविद्यालय, डॉ. सुहास तेतरवे, अध्यक्ष, आईएचएस, डॉ. राजीव गुप्ता, संस्थापक और निदेशक, आई3 फाउंडेशन की उपस्थिति में सफलतापूर्वक संपन्न किया गया, एवम्‌ एक साल में एक लाख पौधे लगाने का संकल्प लिया गया।

हरमू हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में सुबह 8 बजे, इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ साइंसेज में सुबह 9 बजे और इक्फ़ाई विश्वविद्यालय, झारखंड कैंपस परिसर में सुबह 10 बजे कुल 150 पौधे रोपे गए। हरमु अस्पताल के डा. सुहास तेतरवे सहित अन्य स्टाफ ने उपस्थित होकर पौधरोपण किया। डॉ. रमण कुमार झा, कुलपति, इक्फ़ाई विश्वविद्यालय, झारखंड, प्रो. अरविंद कुमार, कुलसचिव, श्री विजय नारायण सिन्हा, सहायक कुलसचिव, डॉ. भगवत बारिक, सहायक डीन एवम्‌ अन्य संकाय सदस्य, कर्मचारी व छात्रगण भी इस अवसर पर उपस्थित थे और पौधारोपण कार्यक्रम में शामिल हुए। आई3 फाउंडेशन के संस्थापक और निदेशक डॉ. राजीव गुप्ता ने भी समारोह में सक्रिय रूप से भाग लिया।

Leave a Reply