Breaking News Latest News कैंपस ख़बरें जरा हटके झारखण्ड लाइफस्टाइल

पर्यावरण दिवस : पौधारोपण और नुक्कड़ नाटक

राची, झारखण्ड | जून | 05, 2023 ::

संत जेवियर कॉलेज रांची के राष्ट्र सेवा योजना (एन.एस.एस) , और 1/3 Coy NCC ने 5 जून को पर्यावरण दिवस पर पौधारोपण और नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संत जेवियर कॉलेज रांची के प्रधानाचार्य फादर नबोर लकड़ा,एनसीसी ANO लेफ्टिनेंट डॉक्टर प्रिया श्रीवास्तव , एनएसएस जेवियर्स के सीनियर प्रभात रंजन के साथ कॉलेज के विद्यार्थी ने जेल मोड़ के समीप बिरसा पार्क और संत जेवियर कॉलेज में लगभग 100 पौधारोपण किया गया।

एनएसएस (NSS) के द्वारा अल्बर्ट एक्का चौक के समीप लोगों को जागरूक करने के लिए नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। नाटक का मुख्य उद्देश्य यह है कि पर्यावरण को लेकर लोगों को जागरूक किया जा सके.पृथ्वी को बचाओ, हमारे पर्यावरण को बचाओ! यह समय की मांग है, हमें पृथ्वी को बचाने की जरूरत है! आइए पर्यावरण को बचाने के लिए एकजुट हों! पौधों में निवेश करें और हमारी आने वाली पीढ़ियों को जीवंत करें। पूरे जोश और उत्साह के साथ सभी ने इस कार्यक्रम को सफल बनाया।

इस अवसर पर अमन कुमार, राहुल, इशिता तिवारी, वैभव बक्शी, शिवांशु, रोशन , उत्तम, हर्ष वसिष्ठ, श्रेया व अन्य सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Reply