रांची , झारखण्ड | अगस्त | 27, 2019 :: गुरूनानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व को समर्पित समर्पण यात्रा 2 (साईकल रैली) के दूसरे दिन राँची से गया 50 सेवादारों का जत्था दिल्ली से चलकर पंजाब के राजपुरा शहर पहुँचा.
गुरूनानक सेवक जत्था एवं सरबत दा भला सेवा सोसाइटी, राँची के 50 सेवादारों का जत्था 25 अगस्त को दिल्ली के गुरुद्वारा बँगला साहिब जी से रवाना होकर हरियाणा के पानीपत होते हुए पंजाब के राजपुरा शहर पहुंचा.रास्ते भर लोगों ने साईकल पर सवार जत्थे के सदस्यों का गर्मजोशी से स्वागत किया.प्रथम पड़ाव में जत्था गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा,पानीपत पहुँचा जहाँ गुरुद्वारा कमिटी के पदाधिकारीयों एवं उपस्थित साध संगत ने पुष्पवर्षा कर गर्मजोशी से स्वागत किया तथा जत्था के सदस्यों को सरोपा देकर नवाजा. रात्रि विश्राम के बाद जत्था सुबह 8 बजे वहाँ से रवाना हुआ और 140 किलोमीटर की साईकल यात्रा कर रात 9 बजे राजपुरा(पंजाब) पहुँचा जहाँ गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, राजपुरा के पदाधिकारीयों ने उनका स्वागत किया.जत्था आज सुबह राजपुरा से जालंधर के लिए रवाना हुआ.
दिल्ली से साईकल द्वारा सड़क मार्ग से शुरू हुई 460 किलोमीटर की समर्पण यात्रा 28 अगस्त को अमृतसर पहुंचकर सम्पन्न होगी.
समर्पण यात्रा का आयोजन गुरूनानक सेवक जत्था के मनीष मिढ़ा,पवनजीत खत्री और सरबत दा भला सेवा सोसाइटी के सरदार गुरचरण सिंह,सरदार रमनदीप सिंह,सरदार गुरमीत सिंह,सरदार सतवंत सिंह,सरदार मंजीत सिंह तथा की अगुवाई में किया जा रहा है.जिसमें गुरूनानक सेवक जत्था,रातु रोड के 33 और सरबत दा भला सेवा सोसाइटी के 17 सदस्य शामिल हैं.सत्संग सभा के मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने बताया कि समर्पण यात्रा में जत्था के साथ साथ बंगला साहिब गुरुद्वारा कमिटी द्वारा उपलब्ध कराई गई पारा मेडिकल टीम, एक चार पहिया वाहन एवं एम्बुलेंस भी शामिल हैं तथा साथ ही जानकारी दी कि जत्था के सदस्यों ने गुरूनानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में दिल्ली से अमृतसर के बीच भिन्न भिन्न स्थानों पर 550 पौधे लगाने का जो लक्ष्य रखा था उसमें अभी तक दिल्ली से राजपुरा तक यात्रा के दौरान सैंकड़ों जगह पर पौधरोपण किया जा चुका है.जत्था 29 तारीख की रात अमृतसर से राँची के लिए प्रस्थान करेगा.