e pass for vehicle by ranchi District Administration
Breaking News Latest News झारखण्ड

रांची जिला प्रशासन ने वाहन के लिए जारी किया ई-पास : एप्प डाउनलोड कर आपातकालीन जरूरत के मद्देनजर कर सकते हैं आवेदन

e pass for vehicle by ranchi District Administration

रांची, झारखण्ड | मार्च | 29, 2020 ::
*मेडिकल, इमरजेंसी सेवा, डोर टू डोर सर्विस, होलसेल/रिटेलर सर्विस, अन्य सरकारी सेवा

*जिला स्तर के विभिन्न पदाधिकारियों को बनाया गया है अप्रूवल हेतु नोडल
—————————————-
कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर रांची जिला प्रशासन द्वारा पूरे जिलाभर में लॉकडाउन की घोषणा के साथ ही धारा 144 लागू कर दी गई है।
इस दौरान लोगों को किसी भी तरह की परेशानी ना हो, सभी आवश्यक सेवाएं जारी रहें इस पर पहल करते हुए रांची जिला प्रशासन द्वारा ई-पास सेवा की शुरुआत की गई है।
इसके लिए एक एप्प भी जारी किया गया है।
इस एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है और जरूरी वाहन पास के लिए आवेदन किया जा सकता है।
जिसके पश्चात संबंधित पदाधिकारी द्वारा वहीं ऑनलाइन अप्रूवल देकर पास जारी कर दिया जाएगा।

*कौन कर सकता है पास के लिए आवेदन

पास आवेदन का अप्रूवल सिर्फ उन्हीं लोगों को दिया जाएगा जो या तो आवश्यक सेवा में हैं या फिर किसी आपातकालीन सेवा में हैं।
अलग-अलग सेवाओं के लिए अलग-अलग रंगों का पास जारी किया जाएगा। पास आवेदन के लिए इंडस्ट्री/मैन्यूफेक्चर, डोर टू डोर, होलसेल/रिटेल, निजी क्षेत्र, आवश्यक सरकारी सेवा, मेडिकल सेवा एवं अन्य आपातकालीन जरूरत के लिए लोग योग्य हैं।

*कैसे करें आवेदन

आवेदन करने के लिए कोई जरूरतमंद पहले गूगल प्ले स्टोर के जरिए एप डाउनलोड कर सकते हैं।
इसके लिए गूगल प्ले स्टोर में जाकर ‘Pragyaam’ सर्च कर सकते हैं।
इसके बाद ‘Grid by Pragyam’ सर्च रिजल्ट में दिखाई देगा। इसे अपने फोन में डाउनलोड करें।
इसके बाद एप को खोल कर झारखण्ड ई पास पर क्लिक करें। इसके साथ ही लॉगइन डिटेल भर कर एप में लॉगइन किया जा सकता है।
इसके बाद ‘व्हीकल ई पास’ पर क्लिक करें। दाहिनी ओर दिख रहे नीले रंग के + बटन पर क्लिक करें।
पूरे फॉर्म को भरें।
ओटीपी भरें।
इसके बाद आपके पास एसएमएस के जरिए आपको आपका पास लिंक के जरिए एसएमएस पर भेज दिया जाएगा। यह पास ई फॉर्मेट में वैलिड है।
इसके साथ आपको अपना एक वैलिड आईडी कार्ड भी दिखाना होगा।

*कैसे करेंगे अधिकारी जांच*

जांच के दौरान आप या तो पास का प्रिंट आउट या ई पास दिखा सकते हैं।
इसके बाद आपसे आईडी कार्ड मांगा जाएगा।
आईडी कार्ड के बाद, आपके ई-पास नम्बर को जांचकर्ता अधिकारी संबंधित एप्प के जरिए आपके पास नम्बर का मिलान करेंगे।
इसमें पास धारक का नाम और मोबाइल नम्बर का मिलान किया जाएगा।
किसी भी तरह की अनियमितता या फेक पास दिखाने पर आपके खिलाफ़ सुसंगत धाराओं के तहत जरूरी कानूनी कार्रवाई की जा सकती है।

पास अप्रूवल हेतु विभिन्न जिला स्तरीय पदधिकारियों को अलग-अलग केटेगरी में पास अप्रूवल की कमान सौंपी गई है।
उपायुक्त रांची श्री राय महिमापत रे ने कहा कि, “आमजनों को हर संभव हर जरूरी सामान उपलब्ध कराने हेतु ई-पास सिस्टम जारी किया गया है।
इसके तहत एसेंशियल सेवा में लगी गाड़ियों जैसे, राशन का सामान लाने ले जाने के लिए इस्तेमाल होने वाले वाहन, दवाइयां पहुंचाने वाले वाहन, मेडिकल सेवा सहित अन्य जरूरी सेवाओं में लगी वाहनों के लिए इस एप के जरिये पास जारी किया जाएगा।”

Leave a Reply