Breaking News Latest News कैंपस खेल झारखण्ड

ब्लैक बेल्ट तीसरी डान की उपाधि से नवाजे गए तीन कराटेकार

रांची, झारखण्ड  | जनवरी  | 29, 2022 ::  ब्लैक बेल्ट तीसरी डान की उपाधि से नवाजे गए तीन कराटेकार।
प्रकृत राकेश और श्वेता को ब्लैक बेल्ट तीसरी दान की उपाधि।
इंटरनेशनल मार्शल आर्ट एकेडमी के तत्वधान में बहु बाजार स्थित इमा कराटे स्टूडियो में ब्लैक बेल्ट सेरेमनी का आयोजन किया गया।
जिसमें स्टूडियो के ही 3 सीनियर प्रशिक्षक राकेश तिर्की प्रकृत कुमार सिंह एवं श्वेता हेंब्रम को इंटरनेशनल मार्शल आर्ट एकेडमी (इमा) के तकनीकी निर्देशक रेंसी सुनील किस्पोट्टा एवं अध्यक्ष संसाइ अनिल किस्पोट्टा ने तीसरी डान की उपाधि से नवाजा रेंसी सुनील किस्पोट्टा ने कहा कि इतनी कम उम्र में इतनी बड़ी उपाधि को हासिल करना खुद में एक बड़ी उपलब्धि है। जिस प्रकार से तीनों खिलाड़ियों ने इतनी कम उम्र में इस उपलब्धि को पाया है कि दूसरे कराटे खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा बनेंगे।
इमा अध्यक्ष अनिल किस्पोट्टा ने सफल खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि इमा प्रत्येक वर्ष कराटे खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए प्रयासरत है और आगे भी राज्य के खिलाड़ी इस तरह की उपाधि प्राप्त करेंगे l
महिला प्रशिक्षक श्वेता हेंब्रम ने कहा कि कराटे एक ऐसा खेल है जिससे महिलाएं आत्मरक्षा से तो कर ही सकती है साथ ही इस कला के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना मुकाम भी हासिल कर सकती है।
राकेश तिर्की ने कहा कि यह उपाधि मेरे जीवन के सही समय में प्राप्त हुआ है या आगे जाकर मेरे लिए रामबाण का काम करेगा।
प्रकृति कुमार सिंह ने कहा कि आज मेरा सपना पूरा हुआ है। अब मैं आगे भी अपने स्टूडेंट्स को इस मुकाम पर लाऊंगा।

Leave a Reply