sandip nagpal
Breaking News Latest News झारखण्ड

जरूरतमंदों के बीच मोदी किट बांटना सराहनीय कदम: नागपाल

रांची, झारखण्ड | मार्च | 27, 2020 :: जनसंघ काल से भाजपा के पारिवारिक सदस्य तथा रांची नागरिक समिति के सचिव तथा रेलवे के डीआरयूसीसी सदस्य संदीप नागपाल ने केंद्र सरकार द्वारा जरूरतमंदों के बीच मोदी किट का वितरण करना को एक सराहनीय कदम बताया।
नागपाल ने कहा कि आज जिस पीड़ा के दौर से पूरा विश्व ग्रसित है करोना वायरस एक विराट महाकाल के रूप में पूरे विश्व में अपना जंजाल फैला रखा है
इस दौरान भारत में भी करोना वायरस अभी शुरुआती दौर पर प्रवेश किया है जिसके लिए आदरणीय प्रधानमंत्री द्वारा 21 दिन का लॉक डाउन घोषित किया गया पिछले दिनों और अब आम जनता की परेशानी को देखते हुए देश के तमाम नागरिकों के लिए जरूरतमंदों के लिए मोदी किट का वितरण करना एक सराहनीय कदम बताया।
नागपाल ने तमाम देशवासियों से नम्र निवेदन किया की जैसे-जैसे सरकार के आला अधिकारियों के आदेश आते हैं हम सब ने उनका पालन करना है और लोगों को पूर्णता सही मायने में अमल करके करोना वायरस को हमने इसे जड़ से समाप्त करना है और पूरा भारत एक नया मिसाल कायम करके पूरे विश्व भर दिखा दे की भारत वर्ष के जितने भी नागरिक हैं इन सब में एकता की मिसाल है सभी धर्म बंधन से उठ करके हमने सिर्फ और सिर्फ एक अखंडता और एक विश्वसनीयता की बात को देखते हुए जैसे भी आदेश आते हैं उनका बखूबी पालन करते हुए अपना दिनचर्या को वैसे बनाना है।
नागपाल ने आदरणीय प्रधानमंत्री को मोदी किट वितरण करने के लिए दिल से आभार व्यक्त किया है तथा तमाम जितने भी देश में इमरजेंसी ड्यूटी में जो डॉक्टर है चाहे वह पत्रकार हैं और भी जितने लोग अपनी सेवाएं दे रहे हैं उनके प्रति भी अपना तहे दिल से आभार प्रकट किया है और ईश्वर से कामना की है कि जो लोग भी महामारी के दौरान अपनी सेवाएं दे रहे हैं ईश्वर इन सबकी रक्षा करें।

Leave a Reply