Breaking News Latest News कैंपस झारखण्ड

मारवाड़ी महाविद्यालय में ‘राष्ट्रीय विज्ञान दिवस’ आयोजित

राची, झारखण्ड | फरवरी | 28, 2024 ::

मारवाड़ी महाविद्यालय, रांची के द्वारा ‘राष्ट्रीय विज्ञान दिवस’ आयोजित किया गया। इसका विषय “इंडीजिनस टेक्नोलोजी इन विकसित भारत” रखा गया था। कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि डॉ. सतीश चंद्र गुप्ता ने कहा कि इंडीजिनस तकनीक एक होम ग्राउंड टेक्नोलॉजी अर्थात् देशी टेक्नोलॉजी है, जिसके प्रयोग से कम समय में अधिक कार्य संपादित किए जा सकते हैं।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. मनोज कुमार ने कहा कि छात्रों को अपने अन्दर वैज्ञानिक चिन्तन विकसित करना चाहिए। छात्र एकांगी न होकर सभी विषयों का ज्ञान प्राप्त करें।
इस कार्यक्रम में विज्ञान संकाय के विद्यार्थियों के लिए भाषण, वाद विवाद, पोस्टर मेकिंग तथा क्विज ये चार प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं।
ये प्रतियोगिताएं कॉलेज के सहायक प्रोफेसर क्रमशः डॉ. संतोष रजवार, डॉ. शिवनंदन राम, डॉ. राजीव रजक तथा डॉ. शुभांकर आईच के संयोजन में आयोजित की गईं।
भाषण प्रतियोगिता में कुल 15 प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमें अदिति ब्लेसी कुजूर ने प्रथम, अनीशा सोनी ने द्वितीय तथा आलोक कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वाद विवाद प्रतियोगिता में 20 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिसमें अमन मतीन ने प्रथम, ईशा शर्मा ने द्वितीय तथा शिवानी राज व नायाब सबा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में 2 प्रतिभागियों के कुल 13 समूह ने भाग लिया जिसमें अरनिका चंद्रा व सुमन कुमारी ने प्रथम, दीप्ति भारती व लक्ष्मी कुमारी ने द्वितीय तथा काजल कुमारी व अनुरूपा कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। क्विज प्रतियोगिता में कुल 27 छात्रों ने भाग लिया जिसमें शिवम कु. प्रजापति, हर्ष कुमार व कुमार प्रियांशु ने प्रथम, निशांत उरांव, धीरज कुमार व सौरव कुमार ने द्वितीय तथा गौरव कुमार, देव भारद्वाज व प्रिंस चौरसिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

भाषण प्रतियोगिता में डॉ. राहुल कुमार, डॉ. रोनाल्ड खलखो तथा डॉ. जयप्रकाश रजक,

वाद विवाद में डॉ. घनश्याम प्रसाद, डॉ. निवेदिता पॉल तथा डॉ. राजकिशोर राम ने, पोस्टर प्रतियोगिता में डॉ सतीश गुप्ता डॉ एस.एन.पॉल और डॉ. लाहा तथा क्विज प्रतियोगिता में डॉ. शुभंकर आइच, डॉ घनश्याम प्रसाद, डॉ.पिंकी राज साहु तथा श्रृष्टि कुमारी ने निर्णायक की भूमिका निभाई।
इस अवसर पर विज्ञान संख्या के सभी शिक्षक तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित थीं।

Leave a Reply