Breaking News Latest News ख़बरें जरा हटके झारखण्ड लाइफस्टाइल

रिम्स में जल्द खुलेगा अमृत फार्मेसी स्टोर ::  मरीजों को ब्रांडेड दवाईयां लगभग 30 प्रतिशत छूट के साथ व जेनेरिक एमआरपी से लगभग 70 से 80 प्रतिशत की छूट पर मिलेगी

रांची, झारखण्ड | अक्टूबर  |  18, 2022 ::  रिम्स में देश के अन्य सरकारी अस्पतालों (एम्स नई दिल्ली/पटना/देवघर/कल्याणी/भुवनेश्वर/पी जी आई चंडीगढ़) की तरह ही जल्द अमृत फार्मेसी स्टोर खुलेगा. जिसे लेकर एकरारनामा किया गया है.

अमृत फार्मेसी स्टोर एचएलएल लाइफ केयर लिमिटेड द्वारा संचालित किया जाता है.

शासी परिषद् से अनुमोदन प्राप्त करने के बाद तथा स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर अमृत फार्मेसी स्टोर खोलने का एकरारनामा किया गया है. यह स्टोर रिम्स के पुराने इमरजेंसी के बगल में जन औषधि केंद्र से सटे दो कमरों से संचालित होगा. संस्थान में अमृत फार्मेसी के खुलने से मरीजों को ब्रांडेड दवाईयां लगभग 30 प्रतिशत छूट के साथ व जेनेरिक एमआरपी से लगभग 70 से 80 प्रतिशत छूट के साथ उपलब्ध हो सकेंगी. इतना ही नहीं मरीजों के लिए स्टेंट तथा अस्थिरोग में उपयोग होने वाले कुल्हा एवं घुटना प्रत्यारोपण हेतु इम्प्लांट भारत सरकार द्वारा तय दर पर प्राप्त होगा. इस सुविधा के शुरू होने में लगभग दो महीने का समय लगेगा।

Leave a Reply