राची, झारखण्ड | मई | 22, 2024 ::
सामाजिक संस्था शंकरा हेल्पिंग एंड कायरिंग हैंड फाऊंडेशन के संस्थापक शंकर दुबे कि ओर से आज कांके के सदमा गांव में ” सैंकड़ो ग्रामीण बच्चों के बीच शिक्षण सामग्रियों का वितरण किया गया ।
बच्चों को कॉपी, किताब, ड्रवाइंग शीट, पेंसिल, रबर, कलर, सहित बच्चों के बीच भोजन सामग्रियों का भी वितरण किया गया।
संस्थापक शंकर दुबे ने कहा कि शिक्षा हर बच्चे का मौलिक एव जन्मसिद्ध अधिकार है ।
हम सभी सामाजिक संस्थाओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं को हर दम हर पल शिक्षा से वंचित बच्चों के लिए तत्पर रहने की जरूरत है तथा उनके बीच शिक्षा के प्रति उनका रुझान बढ़ाने कि जरूरत है ताकि उन्हें उचित शिक्षा मिल सके जिससे आने वाले भविष्य में वो देश के शिक्षित और अच्छे नागरिक बन सके इसके लिए हमें हर संभव मदद उनके लिए करना चाहिए क्योंकि यही बच्चे कल के भारत के तस्वीर और भविष्य हैं।
इस अवसर पर आशुतोष द्विवेदी, विशाल कुमार राय, आकाश दुबे, संतोष कुमार सहित गांव के बच्चों एवं उनके अभिभावक भी उपस्थित थे।