Breaking News Latest News खेल झारखण्ड

20वी राज्य स्तरीय जूनियर वुशु प्रतियोगिता मे रांची ओवरआल चैंपियन

राची, झारखण्ड | मई | 22, 2024 ::

20वी राज्य स्तरीय जूनियर वुशु प्रतियोगिता आज यहाँ सम्पन्न हो गयी.
आर के आनंद बॉल्स ग्रीन मे आयोजित इस प्रतियोगिता मे झारखण्ड के विभिन्न 17 जिलों के तक़रीबन तीन सौ खिलाड़ियों और अधिकारियो ने भाग लिया.
आज हुई इस जूनियर प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि नेतरहाट आवासीय विद्यालय के प्रेसिडेंट संतोष उरांव ने किया जिन्होंने अपने उदगार व्यक्त करते हुए राष्ट्रीय प्रतियोगिता मे खिलाड़ियों के ज्यादा से ज्यादा पदक जितने की कामना की.
आज आयोजित इस प्रतियोगिता के समापन समारोह पर मुख्य अतिथि के साथ उपस्थित अन्य विशिष्ट अतिथि श्री मिथलेश साहू, मनोज महतो, डॉ कविता सिंह, उदय साहू, राजकुमार जैन आदि ने खिलाड़ियों को पदक एवं प्रमाण पत्र प्रदान किये.
आज हुई इस प्रतियोगिता मे 80 अंको के साथ रांची प्रथम स्थान पर द्वितीय स्थान पर चतरा 45 पॉइंट के साथ और तीसरे स्थान पर 22 पॉइंट के साथ धनबाद जिले की टीम रही.

प्रतियोगिता के सफल संचालन मे रत्नेश कुमार गुप्ता, रज़ि अहमद, सुशील कच्छप, गोकुलनंद मिश्रा, वाहिद अली, मनोज कर्मकांर, कार्तिक राम, विमला टोप्पो, सरोज मालाकार आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही. प्रतियोगिता के दौरान अतिथियों का स्वागत शैलेन्द्र दुबे ने किया जबकि मंच संचालन अमरेंद्र दत्त द्विवेदी ने किया.

 

Leave a Reply