रांची, झारखण्ड | दिसम्बर | 16, 2021 :: दिल्ली के देव राणा ने रांची के होटवार के मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स स्थित गणपत राय स्टेडियम में खेली जा रही राष्ट्रीय जूनियर कुश्ती में देव राणा ने स्वर्ण पदक पर कब्जा किया। राणा ने 75 किलोग्राम वर्ग के फ्री स्टाईल स्पर्धा में अरुणाचल प्रदेश के अर्शदीप को हराकर स्वर्ण पदक जीता।
झारखण्ड यूनियन ऑफ जर्नीलिस्ट के महासचिव शिव कुमार अग्रवाल, रांची प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजेश सिंह, क्लब के सह सचिव सह यूनियन के महानगर अध्यक्ष जावेद अख्तर ने राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में तीन स्वर्ण एवं एक सिल्वर विजेता पहलवान वेद राणा का स्वागत बुके देकर किया। सनद रहें की वेद राणा अख़बार हरि भूमि नई दिल्ली एडीशन के सम्पादक आनंद राणा के भतीजे हैं।