Breaking News Latest News कैंपस ख़बरें जरा हटके झारखण्ड लाइफस्टाइल

आदियोगी फाउंडेशन द्वारा 9-10 के बच्चों के लिए काउंसलिंग का कार्यक्रम

रांची, झारखण्ड  | फरवरी  | 23, 2022 ::  आदियोगी फाउंडेशन की तरफ से गंगा प्रसाद बुधिया सरस्वती विद्या मंदिर मोराबादी रांची में एक 9-10 के बच्चों के लिए काउंसलिंग का आयोजन किया गया था जिसमें बच्चों को बताया गया कि एग्जाम के दौरान आप कैसे स्ट्रेस से बच्चे तनाव से कैसे दूर रहें आदियोगी फाउंडेशन के 5 लोग इस काउंसिलिंग में भाग लिए थे जो आर्यन कुमार के नेतृत्व में किया गया था जो फाउंडेशन के फाउंडर है जिसमें लव कुमार,प्रज्ञा भारती, सूरज कुमार ,अंशु कुमार, शहनाज मलिक के मार्गदर्शन में या काउंसलिंग चला इस काउंसलिंग में बच्चों को बताया गया कि कैसे वह अपना दैनिक जीवन स्वस्थ कर सकते हैं कैसे आप योग के द्वारा स्वस्थ रह सकते हैं इस दौरान डाइट के बारे में भी बताया गया कि बच्चों को कैसा डाइट खाना चाहिए बच्चों के लिए कौन सा खाना सही है फिर उसके बाद बच्चों को यह बताया गया कि एक नाइंथ क्लास के स्टूडेंट का रूटीन कैसा होना चाहिए पढ़ने का रूटीन कैसा होना चाहिए उसके बाद हम बच्चों को मोटिवेट कि बच्चों के अंदर ऐसा मोटिवेशन डालें जिससे बच्चे देश के लिए अपने परिवार के लिए अपने स्कूल के लिए काम आ सके देश का हर बच्चा हो इतना हो शिक्षा से वंचित सभी बच्चे शिक्षा ग्रहण करे

Leave a Reply