Breaking News Latest News झारखण्ड लाइफस्टाइल

56वां वार्षिक श्री श्याम मोहत्सव :: चतुर्थ दिवस

राची, झारखण्ड | सितम्बर | 24, 2023 ::

श्री श्याम मण्डल रांची के 56 वें वार्षिक श्री श्याम मोहत्सव के चतुर्थ दिवस 24 सितम्बर 2023 रविवार को अग्रसेन पथ स्थित श्री श्याम मन्दिर में श्री श्याम प्रभु का प्रातः में मंगल आरती के पश्चात नवीन वस्त्र व अत्यंत मनमोहक श्रृंगार किया गया ।
प्रातः 8 बजे से 501 महिला एवम पुरुष द्वारा सुन्दर काण्ड का सस्वर पाठ किया गया तथ पश्चात 11 बजे से स्थानीय भजन मण्डलीयां श्री हनुमान मण्डल , रांची – श्री शिव भक्त मण्डल ,रांची , श्री श्याम संघ रांची ने एक से बढ़ कर एक भजनों की गंगा श्री श्याम प्रभु के चरणों में अर्पित किया जिससे मन्दिर में आए हुए भक्तगण भाव विभोर होने पर मजबूर हो गए । इस अवसर पर श्री श्याम प्रभु को भक्तों द्वारा 501 सवामणी का भोग अर्पित किया गया साथ ही दो हजार भक्तों के सवामणी का पूर्ण प्रसाद ग्रहण किया ।
आज के कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण था कोलकाता से पधारे प्रसिद्ध भजन गायक ज्योति खन्ना ने
* पलकों का घर तैयार सांवरे
* कीर्तन की है रात बाबा आज
* कीर्तन करूं ऐसा की इतिहास बना
* गर जोर मेरो चाले हीरा मोती
* दरबार अनोखा सरकार अनोखी इत्यादि भजनों की लय पर श्याम भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया साथ ही सम्पूर्ण दिवस मन्दिर में आए हुए भक्तगण के बीच प्रसाद का वितरण किया जा रहा था ।
कार्यक्रम के अंत में श्याम मण्डल के मंत्री धीरज बंका ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया तथा रात्रि 10 बजे श्री श्याम प्रभु का महाआरती कर 56 वें श्री श्याम मोहत्सव का समापन किया गया ।
आज के कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रमोद बगड़िया , प्रदीप अग्रवाल , लल्लू सारस्वत , सुदर्शन चितलांगिया , ज्ञान प्रकाश बागला , महेश सारस्वत , अमित जलान , गौरव शर्मा , नितेश लाखोटिया , लड्डू सारस्वत का विशेष सहयोग रहा ।

Leave a Reply