Corona epidemic : chamber provided senitizer and face mask in various city based medical shops
Breaking News Latest News झारखण्ड

कोरोना महामारी : शहरवासियों के लिए क्षेत्रवार दवा दुकानों पर चैंबर द्वारा सेनेटाइजर व फेसमास्क उपलब्ध कराया गया

Corona epidemic : chamber provided senitizer and face mask in various city based medical shops

रांची, झारखण्ड | मार्च | 24, 2020 :: कोरोना संक्रमण जैसे वैश्विक महामारी से उत्पन्न संकट के रोकथाम हेतु प्रदेश के व्यापार व उद्योग जगत की शीर्षस्थ प्रतिनिधि संस्था फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एण्ड इन्डस्ट्रीज ने अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए राजधानी रांची के विभिन्न क्षेत्र के दवा दुकानों में 12000 पीस हैंड सेनेटाइजर व 3 प्लाई का फेसमास्क उपलब्ध कराया है।

यह हैंड सेनेटाइजर
श्री नारायणी मेडिकल (रातू रोड),
न्यू श्री फार्मा (डोरंडा बाजार),
कुमार फार्मा (हिनू चौक),
केयर एण्ड क्योर (कांके रोड),
श्री गोपाल मेडिकल हाल (सेवा सदन रोड),
हर्ष मेडिको (एल एन मिश्रा कॉलोनी),
निरोग्य (लालपुर) एवं
बरियातू फॉर्मा में शहरवासियों के लिए उपलब्ध है।

सरकार द्वारा निर्धारित दर के अनुसार

100 एम.एल के हैंड सेनिटाइजर ₹50/- एवं

₹10/- में फेसमास्क उपलब्ध रहेगा।

चैंबर के इस पहल में राजगढिया स्पेशलिटी केयर एवं न्यूक्लियस मॉल के अलावा अन्य सदस्यों का भी सहयोग प्राप्त हुआ है।

उक्त जानकारी चैंबर अध्यक्ष कुणाल अजमानी एवं महासचिव धीरज तनेजा ने संयुक्त रूप से देते हुए कहा कि यह व्यापार नहीं, सेवा का समय है।
फेडरेशन चैंबर ने व्यापार व उद्योग जगत के उत्थान के साथ ही सदैव अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन भी किया है।
कोरोना जैसे वैश्विक संक्रमण के संभावित खतरों से नागरिकों को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से ही चैंबर द्वारा हैंड सेनेटाइजर उचित मूल्य पर उपलब्ध कराने की पहल की गई है।
शहरवासियों को यह आसानी से उपलब्ध हो सके, इस हेतु यह शहर के विभिन्न दवा दुकानों के माध्यम से उपलब्ध कराया जा रहा है।
एक व्यक्ति को केवल एक बोतल हैंड सेनेटाइजर व फेसमास्क उपलब्ध कराया जाएगा।

चैंबर अध्यक्ष कुणाल अजमानी एवं उपाध्यक्ष राम बांगड ने सभी व्यापारियों से यह अपील करते हुए कहा कि जनसेवा, समाज कल्याण की दिशा में व्यवसायियों ने सदैव अग्रणी भूमिका निभाई है।
प्रदेश में जारी लॉकडाउन के दौरान आग्रह है कि संयमित रूप से, उचित मूल्य पर उपभोक्ताओं को आवश्यक सामग्री उपलब्ध करायें व दुकान में अनावश्यक भीड को नियंत्रित करें।

Leave a Reply