Breaking News Latest News झारखण्ड

झारखण्ड ज्यूडिशियल एकेडमी राँची में प्रशिक्षु जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश के योग सत्र का समापन

रांची, झारखण्ड | नवम्बर | 14, 2019 :: झारखण्ड ज्यूडिशियल एकेडमी राँची में प्रशिक्षु जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश के प्रशिक्षण सत्र के समापन दिवस पर प्रातःकालीन योग सत्र में स्वामी मुक्तरथ जी सभी न्यायिक अधिकारियों को संबोधित करते हुए प्राणायाम की महत्ता को बताये।
उन्होंने कहा नर्वस-सिस्टम को मजबूत करने में योग सबसे शक्तिशाली क्रिया है।
प्राणायाम सुषुम्ना नाड़ी को जागृत करता है जिससे दिमाग के दोनों गोलार्ध एक समान रूप से विकसित होते हैं।
यदि प्राणायाम के पूर्व योग के कुछ शक्तिवर्धक जैसे-सूर्यनमस्कार, गतिशील पश्चिमोत्तानासन, हलाषण, सर्वांगासन, मत्स्यासन, शव-उदराकर्षण किस्म के अभ्यास को कर लिया जाए तो शरीर के सभी कोश खुल जाते हैं, और प्राणायाम लाभ अत्यधिक होगा, मष्तिस्क को अधिक लाभ पहुंचेगा।
वकील कोटे से सीधे भर्ती में चयनित जिला एवं अपर-सत्र न्यायाधीशों का प्रशिक्षण आज पूरा हुआ। कुल तेरह(13) अधिकारी प्रशिक्षण प्राप्त किये —
(1) देवेश कुमार त्रिपाठी — जामताड़ा
(2) शरद कुमार त्रिपाठी — गढ़वा
(3) लक्ष्मण प्रसाद शर्मा — दुमका
(4) अमित कुमार — लातेहार
(5) आशा देवी भट्ट — गोड्डा
(6) संजीव भाटिया — देवघर
(7) धीरज कुमार — बोकारो
(8) वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव — देवघर
(9) विशाल कुमार — तेनुघाट
(10) राकेश चंद्रा — चतरा
(11) अंजनी अनुज — गुमला
(12) संजीव कुमार सिंह — गढ़वा
(13) प्रेमनाथ पांडेय — डाल्टेनगंज

Leave a Reply